X प्लेटफॉर्म फिर हुआ डाउन, लगातार दूसरे दिन यूजर्स हुए परेशान
X Down: एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट X शनिवार शाम एक बार फिर ठप हो गई. शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर आई बड़ी तकनीकी खराबी के ठीक अगले दिन यूजर्स को फिर से प्लेटफॉर्म एक्सेस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

X Down: एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) एक बार फिर शनिवार शाम को ठप हो गई. शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर सेवा बाधित होने के बाद शनिवार को भी कई यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
Downdetector के अनुसार, शनिवार शाम लगभग 6 बजे (IST) प्लेटफॉर्म पर आउटेज की शिकायतों में तेजी से इज़ाफा हुआ. लगातार दूसरे दिन तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यूजर्स खासा नाराज़ नज़र आ रहे हैं.
लगातार दूसरे दिन ठप हुई X
शुक्रवार को हुए ग्लोबल आउटेज के बाद शनिवार को एक बार फिर X यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यह लगातार दूसरा दिन था जब इस प्लेटफॉर्म पर गंभीर तकनीकी समस्याएं देखने को मिलीं.
यूजर्स ने शिकायत की कि वह जब भी नई पोस्ट लोड करने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें "Something went wrong. Try reloading" का एरर मैसेज दिखाई दे रहा था.
Downdetector ने दी आंकड़ों की जानकारी
ट्रैकिंग सर्विस Downdetector के मुताबिक, शनिवार शाम 6 बजे के आसपास X से संबंधित शिकायतों में ज़बरदस्त उछाल आया. प्लेटफॉर्म पर आउटेज के चरम पर 2,100 से अधिक रिपोर्ट्स दर्ज की गईं.
यूजर्स को साइन-इन और मैसेजिंग में आई दिक्कत
इस बार की गड़बड़ियों में केवल पोस्ट लोड करना ही नहीं बल्कि साइन-इन करने में परेशानी और डायरेक्ट मैसेज न मिलना जैसी समस्याएं भी शामिल रहीं. यह समस्या डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म पर देखी गई.
अभी तक नहीं आया आधिकारिक बयान
इतनी बड़ी तकनीकी खामी के बावजूद कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. एलन मस्क के स्वामित्व में आने के बाद से X में अक्सर तकनीकी समस्याएं देखी जा रही हैं, और इससे यूजर्स की चिंता बढ़ रही है.
टूटे लिंक और यूजर्स की शिकायतें
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्याएं साझा करते हुए बताया कि उन्हें टूटे हुए लिंक (broken links) मिल रहे हैं, जिससे न तो प्रोफाइल्स खुल रही हैं और न ही पोस्ट. इससे यूजर्स की नाराज़गी और अधिक बढ़ गई है.


