तेज प्रताप यादव ने किया 12 साल पुराने प्यार का इजहार, फिर पोस्ट डिलीट कर मचा दी हलचल!
Tej Pratap Yadav Girlfriend: आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में अनुष्का यादव संग अपने प्यार का जिक्र किया और साथ में एक फोटो भी साझा की, हालांकि कुछ देर बाद वह पोस्ट डिलीट कर दी गई.

Tej Pratap Yadav Girlfriend: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने निजी जीवन को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. तेज प्रताप ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि वह बीते 12 सालों से अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने इस रिश्ते की तस्वीर भी साझा की, लेकिन कुछ देर बाद ही पोस्ट डिलीट कर दी, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया.
तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में भावुक अंदाज में इस रिश्ते की बात कबूल की और लिखा कि वह लंबे समय से यह बात कहना चाहते थे, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाए. हालांकि, पोस्ट डिलीट होने के बाद इसे फिर से दोबारा शेयर किया गया. इससे उनके फेसबुक अकाउंट के हैक होने की संभावना भी जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
12 साल पुराना रिश्ता किया सार्वजनिक
फेसबुक पर शेयर की गई पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने लिखा, "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं."
उन्होंने आगे लिखा, "मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे."
पोस्ट डिलीट कर दोबारा की गई शेयर
तेज प्रताप द्वारा शेयर की गई फोटो में वह अनुष्का यादव के साथ नजर आ रहे हैं. यह पोस्ट कुछ ही देर में डिलीट कर दी गई थी, लेकिन बाद में इसे फिर से पोस्ट किया गया. इस घटनाक्रम के बाद उनके फेसबुक अकाउंट के हैक होने की चर्चा भी सोशल मीडिया पर तेज हो गई है. हालांकि, तेज प्रताप की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्क्रीनशॉट
पोस्ट भले ही डिलीट हो गई हो, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इस रिश्ते को लेकर उत्सुकता जता रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे साहसिक कदम बता रहे हैं तो कुछ इसे तेज प्रताप की निजी जिंदगी से जुड़ी बड़ी खबर मान रहे हैं.
पहले भी चर्चा में रह चुकी है शादी
तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी हैं. हालांकि शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. मामला इतना बिगड़ा कि दोनों अलग हो गए और अब मामला अदालत में विचाराधीन है.
तेज प्रताप की निजी जिंदगी फिर बनी सुर्खियां
तेज प्रताप यादव की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है. जहां एक ओर वह राजनीति में सक्रिय हैं, वहीं दूसरी ओर उनका यह निजी खुलासा एक नया मोड़ लेकर आया है. अब देखना होगा कि इस पोस्ट पर तेज प्रताप या आरजेडी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आती है या नहीं.


