score Card

'भारत अब किसी प्रकार का बहाना न तो सुनेगा और न ही मानेगा', DMK सांसद कनिमोझी ने मॉस्को से पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी

डीएमके सांसद कनिमोझी ने रूस में भारत का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि आतंकवाद को लेकर भारत अब किसी बहाने को स्वीकार नहीं करेगा और पाकिस्तान को सच का सामना करना होगा. उन्होंने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले TRF को UNSC में पाकिस्तान द्वारा संरक्षण देने की निंदा की. भारत की निर्णायक कार्रवाई और नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही गई. रूस ने भी आतंक के खिलाफ भारत के साथ सहयोग की प्रतिबद्धता जताई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत ने आतंकवाद को लेकर अपना रुख साफ करते हुए चेतावनी दी है कि अब किसी भी प्रकार के बहाने को स्वीकार नहीं किया जाएगा और पाकिस्तान को सच का सामना करना होगा. यह संदेश डीएमके सांसद कनिमोझी ने रूस दौरे पर मीडिया से बातचीत के दौरान दिया.

रूस में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की वैश्विक कूटनीति का हिस्सा बनते हुए कनिमोझी ने रूस की राजधानी मॉस्को में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कड़े संदेश को भी दोहराया जिसमें कहा गया था कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों में अब कोई फर्क नहीं करेगा.

नेहरू से मोदी तक शांति की कोशिशें

कनिमोझी ने रूसी संसद के सदस्यों के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक, सभी प्रधानमंत्रियों ने पाकिस्तान के साथ स्थायी शांति स्थापित करने की ईमानदार कोशिश की है. लेकिन हर बार जब भी शांति वार्ता होती है, तब भारत में किसी न किसी जगह आतंकी हमला हो जाता है और उसका लिंक पाकिस्तान से जुड़ जाता है.

पाकिस्तान को बहानों की अनुमति नहीं

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत अब किसी प्रकार का बहाना न तो सुनेगा और न ही मानेगा. भारत अब केवल सच्चाई पर आधारित कूटनीति को ही आगे बढ़ाएगा.

पहलगाम हमले पर तीखा हमला

हाल ही में हुए पहलगाम हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, उस पर बोलते हुए कनिमोझी ने कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है. लेकिन पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में TRF का नाम सामने लाने से इनकार कर दिया और उसे संरक्षण प्रदान किया.

UNSC में झूठा प्रचार

कनिमोझी ने कहा कि पाकिस्तान ने UNSC में झूठ फैलाया और TRF का नाम लेने से बचता रहा, जबकि वही संगठन भारत में निर्दोष लोगों की हत्या का जिम्मेदार है. इससे यह साफ होता है कि पाकिस्तान ना केवल आतंकियों को समर्थन देता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उन्हें बचाने का प्रयास भी करता है.

आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का बचाव

भारत की ओर से आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को लेकर कनिमोझी ने कहा कि यह कदम ज़रूरी था और पूरी जिम्मेदारी से उठाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को पूर्व सूचना देने के बावजूद वह भारतीय गुरुद्वारों, मंदिरों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश करता रहा.

नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि

कनिमोझी ने कहा कि भारत की ओर से की गई कार्रवाई में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि किसी भी नागरिक को कोई नुकसान न पहुंचे. उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान को पहले ही सूचित कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जवाबी हमला जारी रखा और भारत के धार्मिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.”

रूस का भारत को समर्थन

रूसी विदेश मंत्रालय ने भी भारत की आतंकवाद के खिलाफ "निर्णायक प्रतिबद्धता" की सराहना की है. एक आधिकारिक बयान में रूस ने कहा कि वह भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ बिना किसी समझौते के लड़ाई जारी रखेगा. रूस ने इस संघर्ष में संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के मंचों पर भारत के साथ सहयोग को मजबूत करने की इच्छा भी जाहिर की है.

calender
24 May 2025, 07:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag