score Card

Mumbai: प्रिंसिपल को हमास पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, स्कूल ने मांग लिया इस्तीफा

मुंबई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल ने प्रिंसिपल से इस्तीफा मांग लिया क्योंकि उन्होंने हमास को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ कमेंट किया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Israel Hamas: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर सारी दुनिया में देखने को मिल रहा है. अमेरिकी की कई यूनिवर्सिटियों में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं. पिछले दो हफ्तों से भी ज्यादा से जारी इन प्रदर्शनों को लेकर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट परेशान हो गया है. यहां तक कि कुछ छात्रों को सस्पेंड भी कर दिया है. लेकिन यह आग हिंदुस्तान भी पहुंच गई है. मुबंई के स्कूल की प्रिसिंपल को इजरायल-हमास युद्ध पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है.

कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि मुबंई के एक स्कूल की प्रिंसिपल को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर हमास को लेकर कोई पोस्ट लिख दी थी. परवीन शेख नाम की प्रिंसिपल को लेकर कहा गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर हमास की हिमायत और इजरायल के खिलाफ कोई पोस्ट लिखी थी. हालांकि प्रिंसिपल ने पद से हटने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा छात्रों के अभिभावक भी प्रिंसिपल की हिमायत में खड़े हुए हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परवीन शेख का कहना है कि उन्होंने इस स्कूल 12 साल दिए हैं और हमेशा अपना 100 फीसद देने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि परवीन शेख को 26 अप्रैल को हुई मीटिंग में बताया गया कि मैनेजमेंट के लिए यह एक मुश्किल फैसला है लेकिन एसोसिएशन इसे कबूल नहीं कर सकती. हालांकि प्रिंसिपल ने अगले कुछ दिनों तक काम जारी रखा लेकिन मैनेजमेंट ने उनपर इस्तीफा दबाव बनाए रखा. 

परवीन का कहना है कि मैं लोकतांत्रिक भारत में रहती हूं, मैं अभिव्यक्ति की आजादी का बहुत सम्मान करती हूं क्योंकि यही लोकतंत्र की बुनियाद है. यह सोच से भी परे है कि मेरी अभिव्यक्ति ऐसी दुर्भावनापूर्ण प्रतिक्रिया को भड़काएगी, उनके पक्षपाती एजेंडे को आगे बढ़ाएगी. मैनेजमेंट को लेकर उन्होंने आगे कहा कि मैनेजमेंट ने हमेशा सहायक और सकारात्मक रहा है. वे स्कूल की तरक्की और कामयाबी में मेरे किरदार को कुबूल करते हैं और मेरे काम से खुश हैं. वे कहते हैं कि यह उनके लिए एक मुश्किल है.

calender
02 May 2024, 12:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag