मुस्लिम डॉक्टर ने हिंदू लड़के का किया खतना, गलती या साजिश ?

इन दिनों देश में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। अलग-अलग तरीके से मासूमों को बरगला कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रची जा रही है।

Saurabh Dwivedi

इन दिनों देश में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। अलग-अलग तरीके से मासूमों को बरगला कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रची जा रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से है जहां पर एक डॉक्टर ने छोटे बच्चे का खतना कर दिया।

यह सुनने में अटपटा जरूर लगेगा लेकिन यह सच है। इसे गलती कहें या साजिश। दरअसल पूरा मामला थाना बारादरी का है जहां संजय नगर के रहने वाले हरिमोहन यादव के ढाई साल का बेटा सम्राट बोल नहीं पाता था। लोगों के कहने पर तोतलेपन का ऑपरेशन कराने वे डेलापीर स्थित डॉ एम खान हॉस्पिटल में डॉक्टर मोहम्मद जावेद खान के पास गए थे। लोगों ने कहा था कि जीभ में छोटा सा कट लगा लेने से तोतलापन ठीक हो जाएगा। इस वजह से वह डॉक्टर के पास गए। आरोप है कि डॉ जावेद खान ने उनके बेटे के तोतलेपन का ऑपरेशन करने के बदले खतना कर दिया।

जब खबर जंगल में आग की तरह फैल गई तो मौके पर हिंदू जागरण मंच के नेता पहुंचे। ढाई वर्षीय बालक के पिता हरिमोहन का आरोप है कि डॉ खान ने यह कृत्य जानबूझकर किया है। ऐसा करने से पहले ना उसने हमसे कुछ पूछा और ना बताया जबकि हम ऑपरेशन तोतले पन का कराने गए थे।

डॉक्टर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा उनके पास पेशाब की समस्या लेकर बच्चे को आया गया था जिसके बाद उन्होने उसका इलाज किया। इलाज के तरीके के बारे में पहले ही परिजनों को बता दिया गया था।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag