विपक्ष की बैठक पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- सबका एक ही मुद्दा लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाना

विपक्ष की बैठक पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती 24 जून को पटना में बोले "मेरा बिहार का अनुभव बहुत अच्छा रहा. हम सबका एक ही मुद्दा था कि लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाना है... अगर विपक्षी एकता नहीं होगी तो 2024 में न तो विपक्ष बचेगा और न ही विपक्ष के नेता"।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष दलों की महाबैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने एकता पर जोर देते हुए कहा, कि मै नीतीश कुमार की बहुत शुक्रगुजार हूं। आज अगर विपक्ष एकसाथ नहीं होगा तो आगे चलकर विपक्ष समाप्त हो जाएगा। वही देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब पीएम मोदी बाहर चले जाते है तो गांधी जी की मूर्ती के सामने झुक जाते है लेकिन जब यहां आते है तो हिंदू मुस्लिम करने लगते है।

विपक्ष की बैठक पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती 24 जून को पटना में बोले "मेरा बिहार का अनुभव बहुत अच्छा रहा. हम सबका एक ही मुद्दा था कि लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाना है... अगर विपक्षी एकता नहीं होगी तो 2024 में न तो विपक्ष बचेगा और न ही विपक्ष के नेता"।

विपक्ष की बैठक पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि पटना इस मुल्क को बचाने के लिए जितने भी लाए आए थे। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं मै आशा करती हूं कि आगे जो मीटिंग होगी उसमें सबकुछ ठीक होगा। इसके साथ ही उन्होंने कही कि मुझे लगता है कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है। जिसको लेकर सब लोग एक साथ हुए है. इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारे आपस मे बहुत मतभेद है जबकि हम और उद्धव ठाकरे एक साथ बैठे थे लेकिन उनमें और मुझमें अंतर बहुत हैं।
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag