औरंगजेब की कब्र हटा..., इन मराठा वीरों का बने स्मारक, नागपुर हिंसा पर VHP ने उठाई बड़ी मांग
नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हुई हिंसा के बीच विश्व हिंदू परिषद ने बड़ी मांग की है. VHP ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि औरंगजेब की कब्र को हटाकर, मराठा साम्राज्य के नायकों का सम्मान किया जाना चाहिए. साथ ही उन मराठा वीरों की वीरता को स्मारक के रूप में चिरस्थायी बनाया जाए.

Nagpur Violence: नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा के बीच, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने औरंगजेब की कब्र हटाने और उसके स्थान पर मराठा योद्धाओं के स्मारक बनाने की मांग की है. इस दौरान, एक विवादित अफवाह के कारण दंगा भड़क गया, जिसमें 6 नागरिकों के घायल होने के साथ एक IPS अधिकारी और कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. VHP ने यह भी कहा कि औरंगजेब की कब्र की जगह धनाजी जाधव, संताजी घोरपड़े और छत्रपति राजाराम महाराज का स्मारक बनाना चाहिए. इन तीनों मराठा नायकों ने छत्रपति राजाराम के शासनकाल में मुगलों से लड़ाई लड़ी थी और कई महत्वपूर्ण युद्धों में सफलता प्राप्त की थी.
धनाजी जाधव और संताजी घोरपड़े, दोनों ही मराठा सेना के प्रमुख योद्धा थे, जिन्होंने छत्रपति राजाराम के साथ मिलकर मुगलों से कई युद्धों में विजय प्राप्त की थी. धनाजी जाधव ने गुजरात में मराठा साम्राज्य का विस्तार किया, जबकि संताजी घोरपड़े को गुरिल्ला युद्ध का माहिर माना जाता है. छत्रपति राजाराम महाराज, जो छत्रपति शिवाजी के छोटे बेटे थे, ने संभाजी राव की मौत के बाद मराठा सेना की कमान संभाली थी और 11 वर्षों तक मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया. उनके कार्यकाल में मराठा सेना ने कई बार मुगलों को पीछे हटने पर मजबूर किया था.
परांडे ने मुस्लिम समाज पर आगजनी का लगाया आरोप
VHP के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने नागपुर की घटना की निंदा करते हुए कहा कि कुछ मुस्लिम समाज के एक वर्ग द्वारा की गई आगजनी और हमले पूरी तरह से निंदनीय हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज के घरों पर हमले किए गए और महिलाओं को भी निशाना बनाया गया.
औरंगजेब की कब्र का नहीं होना चाहिए महिमामंडन
VHP ने इस हिंसा को झूठ फैलाने और समाज में नफरत फैलाने की साजिश करार दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की. परांडे ने यह भी कहा कि नागपुर में स्थित औरंगजेब की कब्र का महिमामंडन बंद करना चाहिए और उसके स्थान पर उन मराठा नायकों के स्मारक बनाना चाहिए, जिन्होंने औरंगजेब को पराजित किया.


