score Card

Weather Update: मौसम का मिज़ाज बदला... दिल्ली-यूपी में झमाझम बारिश, कई राज्यों में तूफान-ओलावृष्टि का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी – संभल जाइए!

दिल्ली-यूपी में बारिश की वजह से गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन अब कई राज्यों में आंधी-तूफान, ओले और बिजली गिरने का खतरा मंडरा रहा है. IMD ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. तेज हवाएं चलेंगी, कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. कैसा रहेगा आपका इलाका और आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए — जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Weather Update: मई की तपती गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है. यानी, राहत के साथ-साथ सतर्क रहने की ज़रूरत भी है.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना, लेकिन येलो अलर्ट भी जारी

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली है. IMD ने राजधानी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने को कहा है. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में भी बारिश और तेज़ हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है.

उत्तर भारत में आंधी-तूफान की दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली जैसे इलाकों में तेज़ आंधी और बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. हिमाचल प्रदेश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, यानी वहां स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है. कई इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

इन राज्यों में हो सकती है ओलावृष्टि

अगर आप राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार या पश्चिम बंगाल में रहते हैं, तो सावधान हो जाइए. इन इलाकों में ओलावृष्टि (बर्फ के गोले गिरना) होने की पूरी संभावना है. साथ ही तेज़ हवाओं और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

तेज़ हवाओं से बढ़ेगी चुनौती

IMD के मुताबिक, असम, मेघालय, कर्नाटक, बंगाल और झारखंड जैसे पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में भी तेज़ हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इससे लोगों को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में मुश्किलें हो सकती हैं, जैसे पेड़ गिरना, बिजली सप्लाई में रुकावट, और यात्रा में दिक्कत.

क्या करें, क्या न करें – संभलने का समय

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है, जब मौसम बिगड़े:

  • घर के अंदर ही रहें, बाहर जाने से बचें.
  • बिजली गिरने की संभावना हो तो पेड़ों के नीचे न खड़े हों.
  • मोबाइल और बिजली से जुड़े उपकरणों का इस्तेमाल सावधानी से करें.
  • वाहन चलाते समय सतर्क रहें.

राहत भी, खतरा भी

जहां एक ओर इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर तूफान, ओलावृष्टि और तेज़ हवाएं खतरे की घंटी भी बजा रही हैं. मौसम का ये मिज़ाज अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बना रह सकता है, इसलिए आप भी तैयार रहें और सुरक्षित रहें.

calender
04 May 2025, 07:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag