‘INDIA’ पर नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, बताया प्रेस कांफ्रेंस में क्यों नहीं हुए थे शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश किमार बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शामिल न होने की बताई असली वजह

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

बिहार की राजधानी पटना में आज सीएम नीतीश ने बड़ा बयान दिया है. 18 जुलाई की बैठक को लेकर इन दिनों राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुर्खियों में है. बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में हुई मीटिंग के बाद कुछ इस प्रकार की खबरें चल रही थी कि बिहार के मुख्यमंत्री इस मीटिंग से खुश नहीं है और नाराजगी की वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल नहीं हुए, इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रियाी दी है. 

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए, कहा, हम किसी बात से नाराज नहीं हैं, भाजपा का उस बैठक से क्या लेना-देना...बैठक में सब बात हुई है, सबके सुझाव आए, उसके बाद ही कुछ घोषित किया गया. उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी तब हमने कहा कि हमें अब जाने दीजिए...जब सही समय आएगा तब इसकी भी संभावना है कि कुछ और लोग भी शामिल होंगे. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag