कितनी भी कोशिश कर लें, बंगाल नहीं जीत पाएगी BJP...रैली के दौरान CM ममता बोली, 2029 तक केंद्र में भी नहीं टिकेगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में रैली में भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आई-पैक कार्यालय पर ईडी की कार्रवाई को पार्टी की सुरक्षा बताते हुए सही ठहराया. ममता ने कहा कि भाजपा बंगाल जीतने में विफल रहेगी और चुनाव आयोग के माध्यम से साजिश कर रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बंगाल : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित रैली में भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, वह पश्चिम बंगाल में सत्ता हासिल नहीं कर पाएगी. ममता ने 2026 के विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि बंगाल जीतने के बाद उनकी नजर दिल्ली पर भी होगी. उन्होंने कहा कि अब भाजपा पूरे देश में शासन नहीं कर सकती और उनकी पार्टी के विरोध में सभी साजिशों का सामना करना पड़ेगा.

I-पैक कार्यालय पर ED की कार्रवाई 

आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने आई-पैक के कार्यालय पर ईडी की छापेमारी के दौरान अपनी कार्रवाई को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि जब एजेंसी वहां सुबह 6 बजे पहुंची थी, तब तक उन्होंने 11:45 बजे तक वहां जाकर केवल अपनी पार्टी से जुड़ी गोपनीय और संवेदनशील दस्तावेजों को सुरक्षित किया. ममता ने कहा कि ईडी ने उनके कार्यालय और दस्तावेजों की जानकारी चुराने की कोशिश की, जिसे वे पूरी तरह से निंदनीय मानती हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके द्वारा किया गया यह कदम टीएमसी अध्यक्ष के रूप में पार्टी की रक्षा के लिए था और इसमें कोई गलत काम नहीं हुआ.

चुनाव आयोग और भाजपा पर आरोप
सीएम ममता ने केंद्र और भाजपा दोनों पर चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा कई राज्यों में सत्ता में जबरदस्ती आने की कोशिश कर रही है और सरकारी एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं. ममता ने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला और दावा किया कि भाजपा ने चुनाव आयोग की मदद से महाराष्ट्र का चुनाव अपने पक्ष में किया. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा इसी रणनीति के जरिए बंगाल पर भी कब्जा कर पाएगी.

लड़ाई जारी रखेगी ममता बनर्जी 
ममता बनर्जी ने अपने सांसद कल्याण बनर्जी को निर्देश दिए कि अगला धरना स्थल निर्वाचन आयोग होगा. उन्होंने कहा कि टीएमसी जनता के साथ मिलकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी और किसी भी तरह की साजिश का सामना करने के लिए तैयार है. ममता ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी ने शक्ति और दबाव का उपयोग कर चुनावों में जीत हासिल की, लेकिन बंगाल में यह तरीका काम नहीं करेगा.

ममता बनर्जी की यह रैली न केवल चुनावी रणनीति का संकेत है, बल्कि यह भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ उनका स्पष्ट संदेश भी है. उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि टीएमसी की लड़ाई केवल सत्ता की नहीं बल्कि लोकतंत्र, संवैधानिक अधिकार और पार्टी की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag