score Card

IMD Alert: आंधी-तूफान और बारिश से थरथराएगा उत्तर-पश्चिम भारत

IMD ने उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान आंधी, तेज़ हवाओं और बारिश की संभावना जताई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों के दौरान आंधी, तेज़ हवाओं और बारिश की संभावना जताई है. यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के अन्य हिस्सों में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.

आईएमडी का बुलेटिन 

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के क्षेत्रों में निचले व मध्य क्षोभमंडल स्तरों पर चक्रवाती गतिविधियां देखी जा रही हैं. इसके अलावा, दक्षिण पंजाब, पश्चिमी राजस्थान और मध्य उत्तर प्रदेश में भी चक्रवातीय परिसंचरण प्रणाली सक्रिय है.

इन मौसम प्रणालियों के असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं (40–50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 2 जून तक बिखरी हुई वर्षा के आसार हैं. विशेष रूप से 30 मई को इन क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 70 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है.

आईएमडी की चेतावनी 

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि 30–31 मई को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख क्षेत्र में, 31 मई और 1 जून को हिमाचल प्रदेश में और 30 मई से 2 जून के बीच उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान में 30 मई को धूल भरी आंधी की भी संभावना जताई गई है.

विशेषज्ञों का कहना है कि मई में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ असामान्य हैं, क्योंकि आम तौर पर ये सर्दियों के महीनों में अधिक प्रभावशाली होते हैं. आईएमडी के प्रमुख एम. मोहपात्रा के अनुसार, इन विक्षोभों के बने रहने से उत्तर-पश्चिम भारत में तीव्र और अचानक मौसम परिवर्तन हो रहे हैं, जिससे मानसून की प्रगति भी प्रभावित हो सकती है.

इस बीच, मानसून ने गुरुवार को ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत के अन्य हिस्सों में प्रगति की है. मानसून की उत्तरी सीमा मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, पुरी और बालुरघाट तक पहुंच चुकी है.

आईएमडी का कहना है कि आने वाले 1-2 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार और पश्चिम बंगाल के और इलाकों में प्रवेश कर सकता है. बुधवार को देश के कई हिस्सों जैसे तमिलनाडु, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और कोंकण क्षेत्र में तेज़ हवाएं (40–80 किमी/घंटा) दर्ज की गईं.

Topics

calender
29 May 2025, 05:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag