'अब तक कुछ तय नहीं', जयशंकर ने ट्रंप के जीरो टैरिफ दावे पर तोड़ी चुप्पी
India US trade Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ का प्रस्ताव दिया है. इस पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता अभी जारी है.

India US trade Relations: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर चर्चाएं गर्म हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि भारत ने अमेरिका को एक ऐसा व्यापार समझौता प्रस्तावित किया है जिसमें जीरो टैरिफ होगा. इस पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जयशंकर ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता बहुत जटिल है और इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर जारी बातचीत की जटिलताएं स्पष्ट रूप से सामने आईं हैं. जयशंकर ने कहा कि इस समय कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं किया जा सकता और जब तक सबकुछ तय नहीं हो जाता, तब तक इस पर कोई निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.
एस जयशंकर ने तोड़ी चुप्पी
एस जयशंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है. यह जटिल बातचीत है और कोई भी फैसला तब तक नहीं लिया जा सकता जब तक सब कुछ तय न हो जाए. किसी भी व्यापार समझौते को दोनों देशों के लिए लाभकारी होना चाहिए, यह हमारी उम्मीद है. जब तक यह पूरा नहीं हो जाता, इस पर किसी भी प्रकार का फैसला जल्दबाजी में करना अनुचित होगा."
ट्रंप का जीरो टैरिफ दावा
डोनाल्ड ट्रंप ने एक व्यापार मंच पर भारत के व्यापार प्रस्ताव को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने अमेरिका को एक ऐसा समझौता ऑफर किया है, जिसमें "जीरो टैरिफ" होगा. हालांकि, उन्होंने इस दावे के समर्थन में कोई ठोस जानकारी नहीं दी. ट्रंप ने कहा, "भारत में कारोबार करना बहुत कठिन है, लेकिन भारत ने हमें एक ऐसा प्रस्ताव दिया है जिसमें वे हमें बुनियादी तौर पर शून्य टैरिफ लगाने को तैयार हैं."
भारत और अमेरिका के व्यापार संबंध
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. अमेरिका भारत का प्रमुख व्यापारिक साझीदार है, और 2024 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार ने 129 अरब डॉलर तक का आंकड़ा छुआ. वर्तमान में भारत को 45.7 अरब डॉलर का व्यापार अधिशेष (trade surplus) प्राप्त है. इसके बावजूद, भारत ने हाल ही में अमेरिका द्वारा लगाए गए स्टील और एल्युमिनियम पर टैरिफ पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और पलटवार की चेतावनी दी थी.
भारत के शीर्ष व्यापारिक भागीदार के रूप में अमेरिका
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में गति आई है, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फरवरी में वाशिंगटन दौरे के बाद. दोनों देश इस साल गिरावट तक पहले चरण के समझौते पर सहमति बनाने का लक्ष्य रखते हैं. भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 17 से 20 मई के बीच अमेरिका का दौरा करेंगे ताकि इन वार्ताओं को तेज किया जा सके.


