score Card

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा के लिए आज जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें आवेदन की प्रक्रिया

UPSC Civil Services Prelims notification: 22 जनवरी 2025 यानी आज संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज (CSE) और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFoS) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. जिसकी अंतिम आवेदन तिथि 11 फरवरी 2025 है.

UPSC Civil Services Prelims notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज, 22 जनवरी 2025 को सिविल सर्विसेज परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, वे नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार इस साल की पूरी जानकारी, सिलेबस और परीक्षा पैटर्न upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

आईएएस, आईएफएस: आज जारी होगा नोटिफिकेशन

सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स) परीक्षा 2025 के साथ ही, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (प्रीलिम्स) परीक्षा 2025 के लिए भी आज, 22 जनवरी 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के अंदर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. यूपीएससी के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 है. 

इस साल जल्दी जारी हो रहा है नोटिफिकेशन

इस साल, आयोग UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE) 2025 का नोटिफिकेशन पिछले सालों की तुलना में पहले जारी कर रहा है. हालांकि, नोटिफिकेशन जारी होने का समय अभी घोषित नहीं किया गया है. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स के लिए नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है. 

पिछली साल की जानकारी

पिछले साल, आयोग ने CSE के लिए कुल 1,056 और IFoS के लिए 150 रिक्तियां अधिसूचित की थी. पिछले साल की परीक्षा का इंटरव्यू सत्र फिलहाल जारी है और अप्रैल तक पूरा हो जाएगा. UPSC CSE 2025 प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी. 

UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2025: आवेदन कैसे करें?

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
'UPSC Civil Services Prelims Exam 2025 Registration link' पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा
सफल पंजीकरण के बाद, आवेदन फॉर्म भरें
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें

calender
22 January 2025, 12:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag