score Card

PM मोदी पर आपत्तिजनक गाना? केरल के रैपर वेदन के खिलाफ बीजेपी नेता ने की शिकायत

बीजेपी नेता वीएस मिनीमोल ने रैपर वेदन के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की मानहानि और जातीय वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाते हुए एनआईए और गृह मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है.

केरल के पलक्कड़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक महिला नेता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने के आरोप में लोकप्रिय रैपर हिरानंदस मुरली उर्फ वेदन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी की नगरसेविका वीएस मिनीमोल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को दी गई शिकायत में वेदन पर जातिगत विभाजन को बढ़ावा देने और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है.

मिनीमोल ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वेदन द्वारा गाए गए एक गीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानजनक तरीके से चित्रित किया गया है, जिससे ना केवल उनकी राजनीतिक और व्यक्तिगत प्रतिष्ठा पर आंच आई है, बल्कि ये देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा के भी विपरीत है.

भड़काऊ गाने में पीएम पर टिप्पणी का आरोप

शिकायत में वीएस मिनीमोल ने लिखा- इस कलाकार ने प्रधानमंत्री के खिलाफ तथ्यहीन, अपमानजनक और असम्मानजनक भाषा का उपयोग किया है, जो ना केवल उनके निजी और राजनीतिक सम्मान को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि संवैधानिक मर्यादाओं का भी उल्लंघन है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि वेदन के गीतों में हिंदू समुदाय में जाति आधारित विभाजन को बढ़ावा देने की मंशा नजर आती है, जो समाज को बांटने और अशांति फैलाने की साजिश है.

मिनीमोल ने ये भी उल्लेख किया कि वेदन को हाल ही में त्रिपुनिथुरा (कोच्चि के पास) में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वो जमानत पर बाहर है. बावजूद इसके, वो बड़े स्तर पर कंसर्ट आयोजित कर रहा है, जहां वो हिंसा और नफरत फैलाने वाले भाषण देता है.

IPC और IT एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग

बीजेपी नेता ने पुलिस और जांच एजेंसियों से आग्रह किया है कि वे वेदन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं – जैसे मानहानि, वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाना और सार्वजनिक अशांति फैलाने के आरोप के तहत कार्रवाई करें. इसके साथ ही, उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी जांच की मांग की है.

हिंदू ऐक्यवेदी नेता ने भी वेदन को घेरा

ये शिकायत ऐसे समय में सामने आई है जब हिंदू ऐक्यवेदी की नेता केपी शशिकला ने भी वेदन के खिलाफ बयान दिया है. पलक्कड़ में एक कार्यक्रम के दौरान शशिकला ने कहा था कि समाज वेदन की अशोभनीय हरकतों से अपमानित हो रहा है और अब इसे रोका जाना चाहिए. उन्होंने यहां तक सवाल किया कि रैप म्यूजिक का अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय से क्या लेना-देना है.

मुझे ‘चरमपंथी’ बताने की साजिश- वेदन

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए वेदन ने कहा कि शशिकला की जातिवादी टिप्पणियों का मकसद उन्हें चरमपंथी, अलगाववादी या उपद्रवी के तौर पर पेश करना है. उन्होंने आगे कहा कि शशिकला जैसे लोग नहीं चाहते कि एससी/एसटी समुदाय के लोग कुछ अलग या नया करने की कोशिश करें. ये मानसिकता बदलाव के विरोध की प्रतीक है.

calender
23 May 2025, 05:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag