score Card

मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा नेता का बड़ा बयान: 'ममता बनर्जी हिंदुओं से नफरत करती हैं'

11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल जिले मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैल गई. इसको लेकर संबित पात्रा ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों को जानबूझकर नजरअंदाज किया है. इसके पीछे उनका "हिंदुओं के प्रति घृणा" है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी हिंदुओं से नफरत करती हैं. वह मुर्शिदाबाद हिंसा पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जहां वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी.

संबित पात्रा ने लगाए आरोप

संबित पात्रा ने यह आरोप भी लगाया कि अगर इस हिंसा में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रभावित हुए होते तो ममता बनर्जी खुद वहां आंदोलन करतीं और धरने पर बैठतीं. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि माकपा ने मुर्शिदाबाद हिंसा के दो पीड़ितों से दूरी बना ली है, जिनका नाम हरगोबिंद और चंदन था, क्योंकि वे हिंदू थे.

आगजनी, पथराव और सड़क जाम की घटनाएं

मुर्शिदाबाद हिंसा 11 अप्रैल को वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की, जिसमें दो लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए. हिंसा ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना दिया और हजारों लोग अपनी सुरक्षा के लिए अपने घरों से भागने पर मजबूर हो गए. बाद में यह विरोध प्रदर्शन मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली जैसे अन्य जिलों में भी फैल गया, जहां आगजनी, पथराव और सड़क जाम की घटनाएं हुईं.

सुकांत मजूमदार ने मुर्शिदाबाद के प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को मुर्शिदाबाद के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अगर कोलकाता उच्च न्यायालय राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इस मामले की जांच करने का आदेश देता है तो सरकार को अदालत के आदेश का पालन करना होगा. मजूमदार ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि जब पीड़ितों के घर जल चुके हैं, तो वे कहां जाएंगे.

calender
21 April 2025, 04:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag