score Card

ऑपरेशन बिहाली में बड़ी सफलता, उधमपुर में एक आतंकी ढेर

उधमपुर में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. ये आतंकी पाकिस्तान का बताया जा रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. यह मुठभेड़ जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र के घने जंगलों में हुई, जहां सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से एक अभियान शुरू किया था. मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है और ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है.

ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि 'बसंतगढ़ क्षेत्र में चलाए जा रहे ऑपरेशन में अब तक एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है और कार्रवाई अभी जारी है.'

सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ की शुरुआत गुरुवार सुबह उस वक्त हुई जब सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली. जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने मीडिया को बताया कि सुबह के समय आतंकवादियों से संपर्क होते ही मुठभेड़ शुरू हो गई और अभियान अभी भी सक्रिय रूप से चल रहा है.

मरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

इस बीच, 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बुधवार को गंदेरबल जिले के बालटाल आधार शिविर में एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं सहित कई एजेंसियों ने हिस्सा लिया.

calender
26 June 2025, 06:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag