'1 लाख के बराबर एक को मारेंगे', पहलगाम हमले के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पाकिस्तान को खुली धमकी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर धमकी दी है कि वो इस हमले का बदला लेगा. बिश्नोई गैंग ने कहा है कि वे पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे व्यक्ति को मारेंगे, जो "एक लाख के बराबर" होगा.
Lawrence Bishnoi On Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है. इसी बीच, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह पाकिस्तान को खुली धमकी दे रहा है. बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि वो इस हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा शख्स मारेंगे, जो "एक लाख के बराबर" होगा. बिश्नोई गैंग ने लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशान बनाते हुए यह चेतावनी दी है. पोस्ट में लिखा गया, "पहलगाम में निर्दोषों की हत्या का बदला लिया जाएगा. पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा." इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. भारत की खुफिया एजेंसियां लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान के हाथों का शक जता रही हैं. इस हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई है.


