score Card

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बड़ा एक्शन, हिरासत में लिया गया पाक रेंजर

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई शनिवार को की गई. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक पाकिस्तानी नागरिक को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह घटना 22 अप्रैल को दोपहर के समय हुई, जब श्रीकरणपुर सेक्टर के गांव 14S माझीवाला और नग्गी पोस्ट के बीच एक व्यक्ति तारबंदी क्रॉस करता हुआ दिखाई दिया. बीएसएफ के जवानों ने उसे ललकारा, जिसके बाद वह रुक गया और उसे पकड़ लिया गया.

व्यक्ति की हुई पहचान

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान बहादुर अली पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी मोहजा बाहरा, जिला पाक पटन के रूप में हुई है. उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. बीएसएफ ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे श्रीकरणपुर पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां उससे संयुक्त पूछताछ की जा रही है.

दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, विशेषकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। भारत ने पाकिस्तान पर इस हमले में संलिप्तता का आरोप लगाया है, जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को नकारा है.

बीएसएफ और पुलिस की टीमें अब यह जांच कर रही हैं कि बहादुर अली भारतीय सीमा में कैसे पहुंचे और उनकी मंशा क्या थी. इस घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई है.

calender
03 May 2025, 11:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag