राजस्थान से पाक जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के वक्त कर रहा था पाकिस्तान से बात
Pakistan spy: राजस्थान के डीग में एक 32 वर्षीय युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कासिम न सिर्फ पाकिस्तान जा चुका था, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पड़ोसी देश से संपर्क में भी था.

Pakistan spy: राजस्थान के डीग से एक 32 वर्षीय युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान कासिम के रूप में हुई है, जो न केवल पाकिस्तान जा चुका था, बल्कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह पड़ोसी देश में कुछ लोगों के साथ लगातार संपर्क में था.
इस गिरफ्तारी ने देश में चल रहे जासूसी मामलों की कड़ी को और गहरा कर दिया है, क्योंकि हाल ही में गुजरात के कच्छ क्षेत्र से भी एक शख्स को पाकिस्तान के लिए खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में पकड़ा गया था. इसके अलावा, कई राज्यों से एक साथ जासूसी मामलों में कुल 11 गिरफ्तारियां हुई हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है.
कासिम के फोन की हो सकती है फॉरेंसिक जांच
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि कासिम पाकिस्तान के लिए खुफिया जानकारी जुटा रहा था. उसकी गतिविधियों की पुष्टि के लिए अब उसका मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद ही यह तय किया जा सकेगा कि वह कितनी गहराई से जासूसी गतिविधियों में शामिल था.
गुजरात से भी हुई एक और गिरफ्तारी
इससे पहले गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने कच्छ सीमा क्षेत्र से एक व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान सहदेव सिंह गोहिल के रूप में हुई है, जो एक स्वास्थ्यकर्मी बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के संपर्क में था और भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था.
वायुसेना और BSF से जुड़ी जानकारी लीक करने का आरोप
अधिकारियों का कहना है कि गोहिल ने गुजरात के कुछ संवेदनशील स्थलों की जानकारी पाकिस्तान को दी. उसके पास से बरामद सबूतों के आधार पर उसे पूछताछ के लिए अहमदाबाद लाया गया है. सूत्रों के अनुसार, उसने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और भारतीय वायुसेना से जुड़ी कई जानकारियां पाकिस्तान को भेजी थीं.
तीन राज्यों से 11 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
इन मामलों के बीच, देशभर में जासूसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया, जिसके तहत हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से कुल 11 लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
इनमें सबसे बड़ी गिरफ्तारी हरियाणा की ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की हुई, जिसे पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोप में पकड़ा गया. इसके अलावा गिरफ्तार किए गए लोगों में छात्र, एक सुरक्षा गार्ड, सामान्य नागरिक और एक ऐप डेवलपर भी शामिल हैं.


