score Card

भारत के पलटवार से दहशत में पाकिस्तान! इंटरनेशनल बॉर्डर पर खाली की चौकियां, झंडे भी हटाए

जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघनों के बाद भारतीय सेना ने सटीक और मजबूत पलटवार किया, जबकि पाकिस्तान ने इस्लामाबाद और लाहौर पर अस्थायी नो-फ्लाई जोन घोषित किया है.

जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव में तेजी से वृद्धि हुई है, जहां पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघनों के जवाब में भारतीय सेना ने मजबूत पलटवार किया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की सेनाओं ने अपनी कुछ अग्रिम चौकियों को छोड़ दिया है और अपने राष्ट्रीय ध्वज हटा लिए हैं. पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी उकसावे के फायरिंग की घटनाओं के बाद भारतीय सेना ने सटीकता और ताकत से जवाब दिया है. सूत्रों के अनुसार, नाऊशेरा, सुंदरबनी, अखनूर, बारामुला और कुपवाड़ा जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तान की सेनाएं भारतीय सेना के तीव्र पलटवार से घिरी रही हैं.

भारतीय सेना का मजबूत पलटवार

पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग के बाद भारतीय सेना ने जवाबी हमलों को बड़ी सटीकता और ताकत के साथ अंजाम दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के सैनिक जो कुछ अग्रिम पोस्टों पर तैनात थे, उन्होंने वहां से भागना शुरू कर दिया और पाकिस्तानी रेंजर्स ने अपने पोस्टों से ध्वज हटा दिए.

20 अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी

मंगलवार को नियंत्रण रेखा के करीब 20 अग्रिम पोस्टों पर भारी गोलाबारी का सिलसिला जारी रहा. पाकिस्तान की सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाया, लेकिन भारतीय सैनिकों की तरफ से उन्हें सशक्त और लगातार जवाब मिला. एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि भारत के पलटवार का उद्देश्य बेहद सटीक था, जो ये संदेश देने के लिए था कि सीजफायर उल्लंघन का कोई भी प्रयास बिना प्रतिक्रिया के नहीं रहेगा.

पाकिस्तान में इंदौर और लाहौर पर नो-फ्लाई जोन घोषित 

पाकिस्तान ने 2 मई तक इस्लामाबाद और लाहौर पर अस्थायी नो-फ्लाई जोन (NOTAM) घोषित किया है, जिसमें नागरिक और सैन्य विमान इन शहरों के ऊपर उड़ान नहीं भर सकते. ये कदम भारतीय हवाई हमले की संभावना को देखते हुए उठाया गया है, और इस प्रकार की घोषणाएं आमतौर पर उच्च जोखिम वाले सैन्य अभियानों या प्रतिक्रिया की आशंका में की जाती हैं. सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान की ओर से नो-फ्लाई जोन जारी करना, उसके रक्षा प्रतिष्ठान में बढ़ी हुई तत्परता का संकेत है. नियंत्रण रेखा पर स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और दोनों देशों की सेनाएं उच्च परिचालन तत्परता में हैं.

calender
30 April 2025, 06:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag