score Card

मैक्सिको में बड़ा विमान हादसा, इमरजेंसी लैंडिग के दौरान क्रैश हुआ प्राइवेट जेट...7 लोगों की दर्दनाक मौत

मध्य मैक्सिको में एक निजी जेट विमान आपात लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. विमान अकापुल्को से उड़ान भरकर टोलुका के पास उतरने की कोशिश कर रहा था.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : मध्य मैक्सिको में एक दर्दनाक विमान हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया. एक छोटा निजी जेट विमान आपात स्थिति में लैंडिंग का प्रयास कर रहा था, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में अब तक कम से कम सात लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियाँ लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

टोलुका हवाई अड्डे के पास हुआ हादसा

यह दुर्घटना सैन मातेओ अटेंको नामक औद्योगिक क्षेत्र में हुई, जो टोलुका हवाई अड्डे से लगभग पाँच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह इलाका मेक्सिको सिटी से करीब पचास किलोमीटर पश्चिम में पड़ता है. विमान ने मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को शहर से उड़ान भरी थी और किसी तकनीकी या अन्य आपात कारण से टोलुका के पास उतरने की कोशिश कर रहा था.

यात्रियों और चालक दल की स्थिति
मेक्सिको राज्य के सिविल प्रोटेक्शन समन्वयक एड्रिन हर्नांडेज़ के अनुसार, विमान में कुल दस लोग सवार थे, जिनमें आठ यात्री और दो चालक दल के सदस्य शामिल थे. हालांकि दुर्घटना के कई घंटे बाद तक केवल सात शव ही बरामद किए जा सके थे. शेष लोगों की स्थिति को लेकर प्रारंभिक समय में अनिश्चितता बनी रही, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई.

सॉकर मैदान में उतरने की कोशिश, छत से टकराया विमान
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विमान एक नजदीकी सॉकर मैदान में आपात लैंडिंग करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन दुर्भाग्यवश, वह एक व्यावसायिक इमारत की धातु की छत से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तुरंत भीषण आग लग गई, जिसने आसपास के इलाके को भी अपनी चपेट में ले लिया.

आग के कारण बड़े पैमाने पर निकासी
सैन मातेओ अटेंको की मेयर एना मुनिज ने स्थानीय टेलीविजन चैनल पर जानकारी देते हुए बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए करीब 130 लोगों को एहतियातन उस क्षेत्र से बाहर निकाला गया. दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

हादसे के कारणों की जांच जारी
फिलहाल विमान दुर्घटना के कारणों की आधिकारिक जांच जारी है. विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह हादसा तकनीकी खराबी, मौसम की स्थिति या मानवीय त्रुटि के कारण हुआ. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

शोक और संवेदना का माहौल
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है और सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया गया है. यह हादसा एक बार फिर हवाई सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है.

calender
16 December 2025, 06:26 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag