score Card

फिरोज के 'नापाक' इरादे: 9 साल में की 20 शादी, विधवा महिलाओं को ठगा

Mumbai Crime News: मंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर 9 साल में 20 विधवा महिलाओं को ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 43 साल के फिरोज शेख विधवा महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाता था. उसके बाद उनसे शादी का ढोंग करता था और बाद में उन्हें लूटकर रफूचक्कर हो जाता था. शेख को ठाणे जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Mumbai Crime News: महाराष्ट्र की पालघर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने देशभर में करीब 20 महिलाओं से शादी की और उन्हें धोखा दिया. नल्ला सोपारा की एक महिला ने शिकायत के बाद आरोपी पकड़ में आया है. उसकी पहचान फिरोज नियाज शेख नाम से हुई है. आरोप है कि ये विधवा महिलाओं से ऑनलाइन दोस्ती करता था और शादी करके ठग लेता था और फरार हो जाता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फिरोज शेख को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. नल्ला सोपारा की महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसने मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती की थी और बाद में उससे शादी कर ली. अक्टूबर और नवंबर 2023 के बीच फिरोज ने 6.5 लाख रुपये लिए और बाद में धोखा दे गया. पुलिस ने जब जांच की तो मामला कुछ ज्यादा ही बड़ी निकला.

20 महिलाओं को बनाया निशाना

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और गहने जब्त किए गए हैं. जांच में ये सामने आया है कि शेख वैवाहिक साइट के जरिए लोगों को ठगता था. वो मैट्रिमोनियल साइट पर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं से संपर्क करता था. इसके बाद वह शादी कर उनकी कीमती वस्तुएं ठग लेता था. बताया जा रहा है कि 2015 से लेकर अब तक वो महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात सहित अन्य राज्यों से 20 महिलाओं को निशाना बना चुका है.

एक शिकायत से खुले कई राज

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मीरा-भयंदर वसई विरार पुलिस ने  नल्ला सोपारा  की एक महिला की शिकायत पर जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी फिरोज को 23 जुलाई को ठाणे जिले के कल्याण से गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में बड़े खुलासे सामने आए. पुलिस जांच में पता चला कि फिरोज शेख ने वैवाहिक साइटों पर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को निशाना बनाया है. ठगने के लिए पहले उनसे शादी की और उसके बाद कीमती सामान लेकर फरार हो गया.

calender
29 July 2024, 06:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag