Parliament Security Breach Case: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले में अब होगा पर्दाफाश? आरोपी ललित झा हुआ गिरफ्तार

Parliament Security Breach Case: संसद सुरक्षा उल्लंघन के आरोपी ललित मोहन झा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, संसद सुरक्षा उल्लंघन के आरोपी ललित मोहन झा खुद ही थाने आ गए...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Parliament Security Breach Case: संसद की सुरक्षा में चुक के मामले में मास्टरमाइंड माने जा रहें आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, संसद सुरक्षा उल्लंघन के आरोपी ललित मोहन झा खुद ही थाने आ गए. उनसे पूछताछ की जा रही है. 

इससे पहले संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर चार आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने सात दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. ये चार आरोपी नीलम आजाद, अमोल शिंदे, सागर शर्मा और मनोरंजन डी है. दिल्ली पुलिल ने सभी आरोपियों की 15 दिन की रिमांड मांगी.

पुलिस ने अदालत से 15 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन आरोपियों के रिमांड वकील ने कहा कि जांच के लिए 5 दिन काफी हैं, इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag