score Card

इंडिगो फ्लाइट में इमरजेंसी, पायलट ने भेजा ‘Mayday’ सिग्नल, बेंगलुरु में सुरक्षित लैंडिंग

इंडिगो की गुवाहाटी-चेन्नई फ्लाइट को ईंधन की कमी के कारण बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान पायलट ने ‘Mayday’ सिग्नल भी भेजा, लेकिन सौभाग्यवश विमान सुरक्षित उतर गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अहमदाबाद विमान हादसे के कुछ दिन बाद ही एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इंडिगो की गुवाहाटी से चेन्नई जा रही फ्लाइट को ईंधन की कमी के चलते बेंगलुरु में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, फ्लाइट के पायलट ने 'Mayday' सिग्नल भेजा, जो किसी बेहद गंभीर स्थिति का संकेत होता है. हालांकि, राहत की बात रही कि विमान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया. यह घटना गुरुवार की है, लेकिन इसकी जानकारी शनिवार को सामने आई.

'Mayday' का संदेश कब भेजा जाता है?  

'Mayday' संदेश तब भेजा जाता है जब विमान में इतनी गंभीर तकनीकी या परिचालन समस्या उत्पन्न हो जाती है कि तत्काल मदद की आवश्यकता हो. इस मामले में ईंधन की कमी ने खतरा बढ़ा दिया था. घटना के बाद पायलट को सेवा से हटा दिया गया है और मामले की जांच शुरू हो चुकी है.

इस घटना से कुछ ही दिन पहले, 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस समय भी पायलट ने 1:39 बजे 'Mayday' मैसेज भेजा था, लेकिन इसके बाद एटीसी से संपर्क टूट गया और विमान मेघानीनगर के रिहायशी इलाके में गिर गया. हादसे में 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया.

DGCA ने दिखाई सख्ती 

एयर इंडिया हादसे के बाद, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन की प्रणालीगत कमियों को लेकर सख्ती दिखाई है. DGCA ने एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से हटाने का आदेश दिया है. यह निर्देश चालक दल की समय-सारणी, अनुपालन निगरानी और आंतरिक जवाबदेही में गंभीर खामियों की ओर इशारा करता है.

DGCA ने एयर इंडिया को 10 दिनों के भीतर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है और चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे उल्लंघनों पर लाइसेंस निलंबित भी किया जा सकता है. एयर इंडिया ने कहा है कि उसने आदेश का पालन किया है और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

calender
21 June 2025, 06:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag