score Card

कम लागत, उज्जवल मुस्कान... PM मोदी ने GST सुधारों को बताया 'डबल बोनांजा', जानिए कैसे होगा हर घर को फायदा

PM Modi hails GST reforms rollout: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सुधारों को 'बचत उत्सव' बताते हुए कहा कि इससे हर घर को सीधा फायदा मिलेगा और अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी.

PM Modi hails GST reforms rollout: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लागू हुए जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए इसे देशवासियों के लिए 'बचत उत्सव' बताया. उन्होंने कहा कि इन बदलावों से ना केवल बाजारों में रौनक बढ़ेगी, बल्कि हर घर में मुस्कान भी दिखाई देगी.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- बाजारों से लेकर घरों तक, जीएसटी बचत उत्सव, उत्सव का माहौल लेकर आता है, जिससे हर घर में कम लागत और उज्जवल मुस्कान सुनिश्चित होती है! उन्होंने अखबारों में छपी खबरों को साझा करते हुए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया, जो आम जनता को सीधा लाभ देगा.

नवरात्रि से लागू हुए GST सुधार

सरकार द्वारा किए गए बड़े बदलावों के तहत अब 4 स्तरीय टैक्स ढांचा खत्म कर दिया गया है. पहले जीएसटी 5%, 12%, 18% और 28% की 4 स्लैब में लागू होता था, लेकिन अब इसे आसान बनाते हुए केवल दो दरों- 18% और 5% में समायोजित किया गया है. ये नया टैक्स ढांचा सोमवार, 22 सितंबर से लागू हुआ, जो नवरात्रि के पहले दिन से ही प्रभावी हो गया.

आम जनता को होगा सीधा लाभ

प्रधानमंत्री ने रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि इन बदलावों से देशवासियों को करीब ₹2.5 लाख करोड़ की बचत होगी. उन्होंने बताया कि जीएसटी दरों में कटौती और इस साल की शुरुआत में किए गए आयकर सुधारों से लोगों के पास ज्यादा पैसा बचेगा.

उन्होंने कहा कि लोग अब ज्यादा बचत कर पाएंगे और अपनी मनपसंद चीजें खरीद पाएंगे. इन सुधारों से युवाओं, किसानों, महिलाओं, दुकानदारों, व्यापारियों और उद्यमियों- सभी को लाभ मिलेगा. इस त्योहार के मौसम में हर किसी के पास खुश होने का कारण होगा.

MSME और छोटे व्यापारियों के लिए ‘डबल बोनस’

पीएम मोदी ने इस सुधार को छोटे व्यापारियों और MSME सेक्टर के लिए वरदान बताया. उन्होंने कहा कि टैक्स कम होने से उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स बोझ घटेगा. यह उनके लिए डबल बोनस होगा. उन्होंने आगे बताया कि इस कदम से रोजगार और आय, दोनों में वृद्धि होगी.

आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील भी दोहराई. उन्होंने कहा कि भारत तभी तरक्की करेगा जब भारतीय गर्व से भारतीय वस्तुएं खरीदेंगे. उनके अनुसार, जीएसटी सुधारों के साथ ‘मेक इन इंडिया’ को नई गति मिलेगी और देश की आर्थिक प्रगति तेज होगी.

calender
22 September 2025, 05:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag