score Card

मोदी ने स्कायरूट इन्फिनिटी कैंपस लॉन्च कर कहा Gen-Z भारत को अंतरिक्ष शक्ति बनाने को तैयार है

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्कायरूट एयरोस्पेस के नए इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्कायरूट एयरोस्पेस के नए इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने भारत की Gen-Z पीढ़ी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब देश में नए अवसर आते हैं, तो युवा पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ आगे आते हैं और हमेशा राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देते हैं. 

स्पेस स्टार्टअप पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने भारतीय स्पेस स्टार्टअप इकोसिस्टम, तकनीकी नवाचार और युवाओं के योगदान को देश की नई उड़ान का आधार बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत में 300 से अधिक स्पेस स्टार्टअप देश की अंतरिक्ष यात्रा को गति दे रहे हैं. उन्होंने युवाओं के जज्बे की तारीफ की जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपनों के साथ काम कर रहे हैं. उनके अनुसार, यही ऊर्जा और उत्साह भारत में निजी स्पेस क्षेत्र के विकास की सबसे बड़ी ताकत है.

पीएम मोदी ने बताया कि आज की Gen-Z पीढ़ी इंजीनियर, डिजाइनर, वैज्ञानिक और कोडर अत्याधुनिक तकनीकों पर काम कर रहे हैं. प्रोपल्शन सिस्टम, कंपोजिट सामग्री, रॉकेट स्टेज और सैटेलाइट प्लेटफॉर्म जैसे क्षेत्र अब युवा नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन चुका है. देश में 1.5 लाख से अधिक पंजीकृत स्टार्टअप हैं, जिनमें कई यूनिकॉर्न शामिल हैं. अब स्टार्टअप सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि छोटे कस्बों और गांवों से भी नई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं.

स्कायरूट के इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन करते हुए मोदी ने इसे निजी अंतरिक्ष प्रयासों में बड़ा कदम बताया. यह अत्याधुनिक सुविधा दो लाख वर्ग फुट में फैली है और यहां हर महीने एक रॉकेट बनाने की क्षमता होगी. कंपनी के संस्थापक पूर्व ISRO वैज्ञानिक और IIT से जुड़े हैं.

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने स्कायरूट के पहले ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I का भी अनावरण किया. यह रॉकेट विभिन्न सैटेलाइट्स को कक्षा में स्थापित करने में सक्षम है. इससे पहले नवंबर 2022 में कंपनी ने विक्रम-S लॉन्च कर इतिहास रचा था, जब यह पहली बार किसी भारतीय निजी कंपनी ने ऐसा किया.

देश की युवा पीढ़ी को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि युवा देश की तकनीकी प्रगति और अंतरिक्ष क्षेत्र में नई उपलब्धियों का सबसे बड़ा स्तंभ हैं. उनका उत्साह और नवाचार भारत को अंतरिक्ष में नए मुकाम तक ले जाएगा और देश की अंतरिक्ष क्षमता को वैश्विक स्तर पर और मजबूत बनाएगा.

calender
27 November 2025, 06:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag