score Card

PM Modi Himachal Visit: PM Modi कल करेंगे Punjab और हिमाचल का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे, जहां वह चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेंगे. धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण मीटिंग के दौरान वह राहत और पुनर्वास के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की मांग उठा सकते हैं ताकि प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत कार्य हो सके.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

PM Modi Himachal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे. वह सुबह लगभग 11 बजे पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद हिमाचल पहुंचेंगे. पीएम मोदी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और फिर कांगड़ा स्थित गगल हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इसके बाद धर्मशाला में एक उच्चस्तरीय मीटिंग आयोजित होगी. जिसमें प्रधानमंत्री राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे. यह बैठक दोपहर 12:30 बजे गगल एयरपोर्ट पर होगी. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने राज्य सरकार को दौरे की सूचना पहले ही दे दी है. आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति को करीब से देखने और आवश्यक निर्देश देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag