कांग्रेस बताए, मुंबई हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई को किसने रोका... चिदंबरम के बयान का जिक्र कर बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26/11 हमले पर कांग्रेस को घेरते हुए पूछा कि विदेशी दबाव में भारत की जवाबी कार्रवाई किसने रोकी थी. उन्होंने कहा कि आज का भारत आतंकवाद के हर वार का निर्णायक जवाब देने में सक्षम है और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा.

PM Modi: मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को जानबूझकर भारत के दिल पर वार करने के मकसद से निशाना बनाया गया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की आत्मा को झकझोरने वाला यह हमला देश की सुरक्षा नीति की परीक्षा थी, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इसका जवाब 'कमजोरी के संदेश' से दिया.
नवी मुंबई एयरपोर्ट के पहले चरण के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए पीएम मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के हालिया बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि 26/11 हमलों के बाद भारत की सेना पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थी, लेकिन विदेशी दबाव के चलते यह योजना रोक दी गई. पीएम मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह विदेशी ताकत कौन थी और उनके दबाव में यह फैसला किसने लिया.
The inauguration of Phase 1 of Navi Mumbai International Airport and other connectivity projects will strengthen the city's position as a global hub of growth and opportunity. https://t.co/lYUzp3noBX
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2025
मुंबई को इसलिए बनाया गया था निशाना: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुंबई सिर्फ भारत की आर्थिक राजधानी नहीं, बल्कि देश की जीवंतता और शक्ति का प्रतीक है. यही वजह थी कि 26 नवंबर 2008 को आतंकियों ने इस शहर को चुना. उनका उद्देश्य भारत के हृदय पर प्रहार करना था. पीएम मोदी ने कहा कि ये हमला सिर्फ मुंबई पर नहीं, बल्कि पूरे भारत पर हमला था.
#WATCH | Navi Mumbai | PM Modi says, "...Mumbai is not only the economic capital city but also one of the most vibrant cities in India. This is the reason terrorists attacked Mumbai in 2008. But the then Congress government gave a message of weakness. Recently, a senior Congress… pic.twitter.com/HyU5wN1NuC
— ANI (@ANI) October 8, 2025
'कांग्रेस ने दिखाई कमजोरी, आतंकियों को मिली हिम्मत'
पीएम मोदी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को एकजुट करने की बजाय, उस समय की सरकार ने दुनिया के सामने 'कमजोरी का संदेश' भेजा. उन्होंने कहा कि उस समय का जवाब राष्ट्रीय सुरक्षा की दृढ़ इच्छाशक्ति को नहीं दर्शाता था. इस कमजोरी के कारण आतंकियों का मनोबल बढ़ा और निर्दोष नागरिकों की जानें बार-बार जाती रहीं.
'कौन था वो विदेशी देश जिसने रोकी भारत की कार्रवाई?'
प्रधानमंत्री ने कहा कि चिदंबरम का बयान बेहद गंभीर है और कांग्रेस को देश के सामने सच्चाई रखनी चाहिए. पीएम मोदी बोले- कांग्रेस को बताना चाहिए कि वो कौन सा विदेशी देश था जिसने भारत को कार्रवाई करने से रोका. यह सिर्फ राजनीति का विषय नहीं है, बल्कि यह देश की गरिमा और सुरक्षा से जुड़ा सवाल है. जनता को ये जानने का पूरा अधिकार है.
'हमारे लिए सबसे ऊपर है देश की सुरक्षा'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के लिए देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए देश और नागरिकों की सुरक्षा से बड़ा कुछ नहीं है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रतीक है कि आज भारत आतंक के हर वार का निर्णायक जवाब देने में सक्षम है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब किसी भी प्रकार के आतंकवाद या विदेशी दबाव से नहीं झुकेगा. आज का भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों को मुंहतोड़ जवाब देना जानता है. हमारी नीति स्पष्ट है- शांति चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं.


