score Card

PM Modi: मोदी सरकार ने युवाओं के लिए शुरू किया 'युवा मिशन', करोड़ों की सौगात के साथ

PM Modi Skill Development: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की शानदार योजनाओं का इनॉगरेशन किया. यह पहल युवा शक्ति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करती है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

PM Modi Skill Development: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 अक्टूबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में युवा सशक्तिकरण की दिशा में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वाकांक्षी पहलों का शुभारंभ किया. इस ऐतिहासिक पहल में पीएम-सेतु योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, छात्रवृत्ति वितरण, और जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय जैसे कई प्रोजेक्ट शामिल हैं. पीएम-सेतु के तहत 1,000 सरकारी आईटीआई को उन्नत किया जाएगा, जिससे लाखों युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, रोजगार और स्टार्टअप सपोर्ट मिलेगा. बिहार सरकार युवाओं की शिक्षा और कौशल विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा. उन्होंने बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, उच्च शिक्षा अभियान, एनआईटी बिहटा कैंपस और युवा आयोग जैसी योजनाओं की भी शुरुआत की, जो राज्य को कौशल और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag