score Card

PM Modi 75th Birthday: CM Yogi ने कुछ ऐसे दी पीएम मोदी को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित देश-दुनिया के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

PM Modi's 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस अवसर पर देश-दुनिया के बड़े नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर एक विशेष पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की. सीएम योगी ने लिखा- 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर 'नए भारत' को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पीएम मोदी को उनके असाधारण नेतृत्व और देशहित की सेवा के लिए बधाई दी और प्रार्थना की कि वे स्वस्थ और सानंद रहें. वाराणसी में बच्चों ने मानव श्रृंखला और रंग-बिरंगे पोस्टरों के साथ मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जिससे माहौल और उत्सवपूर्ण बन गया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag