PM मोदी का सुरक्षा चूक मामला, 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं. यह कार्रवाई एसआईटी की जांच के बाद हुई, जिसमें हत्या के प्रयास, लोक सेवक पर हमला और अवैध सभा जैसी गंभीर धाराएं जोड़ी गई. जिसके बाद किसानों की यूनियन ने इस कार्रवाई को साजिश करार दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान फिरोजपुर में हुई सुरक्षा चूक का मामला फिर से सुर्खियों में है. इस मामले में अब तक 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है, जो भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) और क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन के सदस्य बताए जा रहे हैं. 

प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी का काफिला रुका था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 5 जनवरी 2022 को फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करना था, लेकिन उनके काफिले को प्यारेआना फ्लाईओवर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण वापस लौटना पड़ा. अब इस मामले में कार्रवाई की गई है और 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. 

बीजेपी की आपत्ति और एसआईटी का गठन

बीजेपी द्वारा इस मामले में आपत्ति जताए जाने के बाद पुलिस ने 6 जनवरी 2022 को अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. बीजेपी ने इस एफआईआर को कमजोर बताते हुए मामले में गंभीर धाराएं जोड़ने की मांग की थी. इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया और केस में हत्या का प्रयास, लोक सेवक पर हमला, काम में बाधा डालने और अवैध सभा जैसी गंभीर धाराएं जोड़ी गई.

किसान यूनियन का विरोध और साजिश का आरोप

फिरोजपुर कोर्ट ने सबसे पहले 3 जनवरी को समन भेजा था, लेकिन जब आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए, तो अब गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. किसानों की यूनियन ने इस कार्रवाई को साजिश करार देते हुए कहा कि उस दिन उनका विरोध शांतिपूर्ण था और ये पूरी तरह से डराने की कोशिश की जा रही है. 

calender
17 January 2025, 05:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो