'ऑपरेशन सिंदूर पर अनावश्यक बयानबाजी से बचें', PM मोदी की BJP नेताओं को सख्त नसीहत
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बीजेपी नेताओं की विवादित बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने संयम बरतने की सख्त हिदायत दी.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बीजेपी नेताओं की भड़काऊ और असंवेदनशील टिप्पणियों ने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी नेताओं को सार्वजनिक बयान देने में संयम बरतने की सख्त हिदायत दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों पर बेवजह की बयानबाजी ना की जाए और नेताओं को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए.
वहीं, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी नेतृत्व को आड़े हाथों लिया है. पार्टी ने कहा कि सरकार की चुप्पी ये दर्शाती है कि इन बयानों को मौन समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने तीखा हमला बोलते हुए माफी और दोषी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी के कुछ नेताओं ने दिए विवादित बयान
हाल के दिनों में हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ बीजेपी नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विवादित बयान दिए हैं. इनमें हरियाणा से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह शामिल हैं. इन नेताओं की टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई और विपक्ष ने इन्हें सेना और शहीदों का अपमान करार दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी कड़ी चेतावनी
इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नेताओं को चाहिए कि वे अपनी वाणी पर संयम रखें और अनावश्यक बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान ना पहुंचाएं. कुछ भी, कहीं भी बोलने से बचना चाहिए. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी इस बात से खफा हैं कि कुछ नेता संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर भी हल्की टिप्पणी कर रहे हैं.
कांग्रेस का बीजेपी पर तीखा हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी के नेताओं में पहलगाम के पीड़ितों और हमारी वीर सेना पर लांछन लगाने की होड़ चल रही है. बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा का शर्मनाक बयान RSS-BJP की ओछी मानसिकता को उजागर करता है. मोदी जी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. विजय शाह और देवड़ा जैसे नेता सेना और शहीदों का अपमान कर चुके हैं, फिर भी वे पदों पर बने हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी कहते हैं कि उनकी रगों में सिंदूर है, अगर ऐसा है तो उन्हें इन बदज़ुबानी नेताओं को तुरंत बर्खास्त कर महिलाओं और सेना का सम्मान बचाना चाहिए.
जयराम रमेश का बयान
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जांगड़ा का शर्मनाक बयान दिखाता है कि सत्ता के नशे में बीजेपी इतनी असंवेदनशील हो चुकी है कि सुरक्षा चूक को स्वीकारने की बजाय शहीदों और उनकी पत्नियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री और बीजेपी नेतृत्व की चुप्पी को इन बयानों की मौन स्वीकृति माना जाना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री से माफी मांगने और जांगड़ा को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की.
विपक्ष हमलावर, बीजेपी बैकफुट पर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी संवेदनशील सैन्य कार्रवाई पर विवादित टिप्पणियों ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है. विपक्ष इसे शहीदों और उनके परिवारों का अपमान मान रहा है, जबकि बीजेपी आंतरिक रूप से डैमेज कंट्रोल में जुटी है. अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इन नेताओं पर क्या सख्त कदम उठाते हैं या सिर्फ चेतावनी तक बात सीमित रहती है.


