score Card

इंदिरा से सीखें, अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ खड़े हो PM मोदी... ट्रंप के 25% टैरिफ पर भड़की कांग्रेस

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से निर्यात होने वाले सामानों पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा की है. उन्होंने भारत के रूस से हथियार और ऊर्जा खरीदने को कारण बताया. कांग्रेस ने इस पर मोदी सरकार की आलोचना की और विदेश नीति को विफल बताया. जयराम रमेश ने कहा कि अब मोदी को इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर ट्रंप के सामने खड़ा होना चाहिए. इससे भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से निर्यात होने वाले सभी उत्पादों पर 1 अगस्त से 25% का आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि रूस से तेल और हथियार खरीदने के कारण भारत पर अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जाएगा. यह दोनों उपाय व्यापारिक जवाबी कदम के रूप में बताए जा रहे हैं.

ट्रंप का तर्क: भारत के टैक्स बहुत ज़्यादा

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारत उनका “मित्र” है, लेकिन उसके आयात शुल्क दुनिया में सबसे अधिक हैं. उन्होंने भारत पर “अप्रिय और कठोर” गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं लगाने का भी आरोप लगाया. साथ ही कहा कि भारत ने हमेशा रूस से सैन्य उपकरण खरीदे हैं और रूस-यूक्रेन युद्ध के समय भी वह रूस से ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार रहा है. ट्रंप का कहना है कि यह व्यवहार ठीक नहीं है और इसी वजह से भारत को यह टैरिफ और जुर्माना देना होगा.

मोदी सरकार की विदेश नीति फेल

ट्रंप के ऐलान पर भारत में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से विफल हो गई है. उन्होंने मोदी द्वारा ट्रंप से करीबी बढ़ाने के प्रयासों की आलोचना करते हुए कहा कि ‘हाउडी मोदी’ जैसे शो, गले मिलना और ट्रंप का प्रचार करना भारत के किसी काम नहीं आया.


अब इंदिरा गांधी से लें प्रेरणा

जयराम रमेश ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर ट्रंप के सामने डटकर खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी ने सोचा था कि अमेरिका का अपमान सहकर भारत को कुछ फायदा मिलेगा, लेकिन ट्रंप के हालिया फैसलों से साफ है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ.

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान का मुद्दा भी उठा

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने कई बार 'ऑपरेशन सिंदूर' को रोकने की कोशिश की और पाकिस्तान को लगातार समर्थन देते रहे. रमेश ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड पाकिस्तानी जनरल को भोज दिया और IMF व वर्ल्ड बैंक से पाकिस्तान को फंड दिलवाने में मदद की.

भारत-अमेरिका संबंधों पर असर

ट्रंप के इस फैसले से भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों पर असर पड़ सकता है. दोनों देशों के बीच व्यापार पहले से ही असंतुलित माना जाता रहा है, और अब नई व्यापार बाधाएं दोनों देशों के संबंधों को और कठिन बना सकती हैं.

calender
30 July 2025, 08:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag