score Card

अपने पहले इंटरनेशनल पॉडकास्ट के लिए तैयार PM मोदी, इस पॉडकास्टर से करेंगे चर्चा

PM Modi international podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के अंत में अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट करेंगे. इस इंटरव्यू के लिए फ्रिडमैन पहली बार भारत आएंगे. उन्होंने इससे पहले एलन मस्क, जेफ बेजोस और डोनाल्ड ट्रंप जैसी हस्तियों का इंटरव्यू लिया है. पीएम मोदी ने इससे पहले ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में जीवन और राजनीति से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi international podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट करने जा रहे हैं. अमेरिकी पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन इस खास बातचीत के लिए भारत आएंगे. यह उनका पहला भारत दौरा होगा. पीएम मोदी ने इससे पहले ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने जीवन और विचारों पर खुलकर चर्चा की थी.

लेक्स फ्रिडमैन ने इस इंटरव्यू की पुष्टि की है और इसे लेकर अपनी उत्सुकता भी जाहिर की है. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, "मैं फरवरी के अंत में भारत जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पॉडकास्ट की मेजबानी करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं." यह पॉडकास्ट न केवल उनकी भारत यात्रा का हिस्सा होगा बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का पहला अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट भी होगा.

कौन है लेक्स फ्रिडमैन?

लेक्स फ्रिडमैन 2018 से पॉडकास्ट की दुनिया में सक्रिय हैं. वे साइंस, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर विशेषज्ञों और प्रसिद्ध हस्तियों से बातचीत के लिए जाने जाते हैं. फ्रिडमैन ने स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क, अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की जैसी हस्तियों का इंटरव्यू किया है. उनके यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.

निखिल कामथ के साथ पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ किया था. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपने बचपन, छात्र जीवन, राजनीति और भारत के भविष्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की थी. मथ ने पीएम से कई दिलचस्प सवाल पूछे, जिनमें से एक था, "अब तक आपने कितने पॉडकास्ट किए हैं?" जिसका जवाब पीएम ने बड़े सहजता से दिया. इस पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने अपनी जीवन यात्रा के प्रेरणादायक किस्से साझा किए, जिससे श्रोताओं को काफी कुछ सीखने को मिला.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनेगा पॉडकास्ट

लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री का यह इंटरव्यू निश्चित रूप से भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनेगा. दोनों के बीच यह बातचीत तकनीक, विज्ञान और भारत की वैश्विक भूमिका पर केंद्रित होने की संभावना है.

calender
19 January 2025, 12:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag