score Card

नाइजीरिया में टैंकर विस्फोट, 60 से भी ज्यादा लोगों की मौत

Nigeria tanker explosion: नाइजीरिया के नाइजर राज्य के डिक्को क्षेत्र में एक ईंधन टैंकर में विस्फोट होने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब पलटे टैंकर से पेट्रोल इकट्ठा करने के दौरान आग लग गई. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आग ने दूसरे टैंकर को भी चपेट में ले लिया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई. अधिकांश पीड़ितों की पहचान मुश्किल हो रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Nigeria tanker explosion: नाइजीरिया के नाइजर राज्य में डिक्को क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक ईंधन टैंकर में विस्फोट हो गया. इस दर्दनाक घटना में 60 से अधिक लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टैंकर पलटने के बाद स्थानीय लोग बिखरे हुए पेट्रोल को इकट्ठा करने पहुंचे थे, तभी विस्फोट ने भयानक आग का रूप ले लिया. नाइजर के गवर्नर मोहम्मद बागो ने इस घटना को “चिंताजनक, हृदयविदारक और दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया. उन्होंने कहा कि टैंकर विस्फोट के बाद लगी आग में भारी संख्या में लोगों की मौत हुई है, जो बेहद दुखद है.

यह हादसा न केवल इलाके में बल्कि पूरे देश में चिंता का कारण बन गया है. घटनास्थल से जो तस्वीरें और रिपोर्ट सामने आई हैं, वे इस त्रासदी की भयावहता को उजागर करती हैं. अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दमकलकर्मियों और सुरक्षा बलों को तैनात किया है. 

कैसे हुआ हादसा?

संघीय सड़क सुरक्षा कोर (FRSC) के नाइजर राज्य सेक्टर कमांडर कुमार त्सुक्वाम ने जानकारी दी कि यह घटना उस समय हुई जब ट्रक पलट गया. पेट्रोल बिखरने पर स्थानीय लोग उसे इकट्ठा करने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन अचानक टैंकर में आग लग गई. उन्होंने बताया, "टैंकर में आग लगने के बाद नजदीक खड़े दूसरे टैंकर ने भी आग पकड़ ली."

पीड़ितों की पहचान करना मुश्किल

कमांडर त्सुक्वाम ने कहा कि इस हादसे में अधिकांश पीड़ित इतने बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि आग पर अब काबू पा लिया गया है और घटनास्थल की सफाई का काम जारी है.

तेल उत्पादक देश में आम हो रहे हादसे

नाइजीरिया, जो अफ्रीका का सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है, वहां इस तरह की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं. ऐसे हादसे न केवल दर्जनों जानें ले रहे हैं, बल्कि देश की आर्थिक स्थिति और जीवन स्तर को भी प्रभावित कर रहे हैं.

calender
19 January 2025, 12:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag