score Card

पुतिन, नेतन्याहू, किम जोंग उन... ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे ये बड़े नेता, देखें लिस्ट

Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. लेकिन इस ऐतिहासिक समारोह में कुछ बड़े नेता अनुपस्थित रहेंगे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने समारोह में भाग नहीं लिया. इसके अलावा, अमेरिकी डेमोक्रेटिक नेता जैसे मिशेल ओबामा और नैन्सी पेलोसी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को वाशिंगटन डी.सी. में एक ऐतिहासिक समारोह में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. यह समारोह यूएस कैपिटल में आयोजित होगा, जहां ट्रंप अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे. ट्रंप ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद गैर-लगातार दो बार राष्ट्रपति बनने वाले दूसरे व्यक्ति होंगे. वह अमेरिका के पहले आपराधिक रूप से दोषी और दूसरे सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे.

इस आयोजन में कई प्रमुख हस्तियों, विदेशी नेताओं और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी, लेकिन कुछ बड़े नामों की अनुपस्थिति भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है. विशेष रूप से रूस, इज़राइल, उत्तर कोरिया और कुछ अमेरिकी नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने की खबरें आ रही हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से नेता ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा नहीं लेंगे.

प्रमुख अनुपस्थित नेता

  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आमंत्रित नहीं किया गया था. हालांकि, ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पुतिन से एक अलग बैठक करेंगे.

  • इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू: इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी इस समारोह में शामिल नहीं होंगे. इस बारे में किसी आधिकारिक कारण का खुलासा नहीं किया गया है.

  • उत्तर कोरिया के किम जोंग उन: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए किसी भी प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया है, जिससे उनकी अनुपस्थिति की पुष्टि होती है.

  • पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा और अन्य अमेरिकी नेता: पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा और पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी समेत कई अन्य डेमोक्रेटिक नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं होंगे. पेलोसी के कार्यालय ने इस अनुपस्थिति की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने कोई विस्तृत कारण नहीं बताया.

अनुपस्थित अन्य अमेरिकी नेता

इस समारोह में कुछ अन्य प्रमुख अमेरिकी नेता भी शामिल नहीं होंगे, जिनमें निम्नलिखित लोग शामिल हैं:

  1. प्रतिनिधि डॉन बेयर (डी-वर्जीनिया)

  2. प्रतिनिधि ग्रेग कैसर (डी-टेक्सास)

  3. प्रतिनिधि सीन कास्टेन (डी-इलिनोइस)

  4. प्रतिनिधि जोआक्विन कास्त्रो (डी-टेक्सास)

  5. प्रतिनिधि जूडी चू (डी-कैलिफ़ोर्निया)

  6. प्रतिनिधि स्टीव कोहेन (डी-टेनेसी)

  7. प्रतिनिधि अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ (डी-न्यूयॉर्क)

  8. प्रतिनिधि जैस्मीन क्रॉकेट (डी-टेक्सास)

  9. प्रतिनिधि वेरोनिका एस्कोबार (डी-टेक्सास)

  10. प्रतिनिधि प्रमिला जयपाल (डी-वाशिंगटन)

  11. प्रतिनिधि क्वेसी मफ्यूम (डी-मैरीलैंड)

  12. प्रतिनिधि जेरी नैडलर (डी-न्यूयॉर्क)

  13. प्रतिनिधि इल्हान उमर (डी-मिनेसोटा)

  14. प्रतिनिधि अयाना प्रेसली (डी-मैसाचुसेट्स)

  15. प्रतिनिधि मार्क पोकन (डी-विस्कॉन्सिन)

  16. प्रतिनिधि डेलिया सी. रामिरेज़ (डी-इलिनोइस)

  17. प्रतिनिधि एडम स्मिथ (डी-वाशिंगटन)

  18. प्रतिनिधि रिची टोरेस (डी-न्यूयॉर्क)

  19. प्रतिनिधि सिल्वेस्टर टर्नर (डी-टेक्सास)

ट्रंप का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह

20 जनवरी को होने वाला यह शपथ ग्रहण समारोह ट्रंप के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है, क्योंकि वह अपने कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे हैं. हालांकि कई प्रमुख नेता समारोह में उपस्थित नहीं होंगे, लेकिन इसके बावजूद यह कार्यक्रम विश्वभर के राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनेगा.

calender
19 January 2025, 10:21 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag