कर्ज के बोझ तले दबे शख्स ने ली बीवी-बेटे की जान, आत्महत्या का किया प्रयास
Crime News: पुणे जिले के चिखली इलाके में एक व्यक्ति ने कर्ज के दबाव के कारण अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर आत्महत्या का प्रयास किया. 45 वर्षीय वैभव हांडे ने अपनी पत्नी और बेटे को नींद की गोलियां देकर मार डाला और फिर पंखे से लटकने की कोशिश की. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Crime News: महाराष्ट्र के पुणे जिले के चिखली इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कर्ज के दबाव में आकर एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटे की जान ले ली और खुदकुशी की कोशिश की. यह हादसा शनिवार को हुआ, जब साहूकारों द्वारा उत्पीड़ित इस व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों को नींद की गोलियां देकर मार डाला और फिर आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से तीन व्यक्ति पहले से आरोपी बताए जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, वैभव हांडे नाम के व्यक्ति की शिकायत के अनुसार उसने अपनी पत्नी शुभांगी हांडे और बेटे धनराज को नींद की गोलियां दीं, जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद वैभव ने अपने फ्लैट के पंखे से लटकने की कोशिश की. इस पूरी घटना का खुलासा तब हुआ, जब उसके 14 वर्षीय बेटे ने मुंबई में रिश्तेदार को भेजे गए एक संदेश को पढ़ा और परिवार की सलामती के बारे में चिंता जताई.
साहूकारों से लिए था कर्जा
वैभव हांडे ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने संतोष कदम, सुरेखा कदम, संतोष पवार और जावेद खान से उधारी ली थी. इन साहूकारों से उसने 6 लाख रुपये और 2 लाख रुपये क्रमशः 10 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर उधार लिए थे. इसके अलावा, जावेद खान से उसने 4 लाख रुपये का उधार भी लिया था.
कर्ज लौटाने का बनाया जा रहा था दबाव
वह अपनी पूरी कर्ज राशि और ब्याज को चुका चुका था, लेकिन फिर भी साहूकार उसे और पैसे देने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. वैभव का कहना है कि साहूकारों के उत्पीड़न और कर्ज के दबाव ने उसे इस कदर मानसिक रूप से परेशान कर दिया कि उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या का निर्णय लिया और खुदकुशी की कोशिश की.
14 साल के बेटे को भेजा मैसेज
शुक्रवार की रात को वैभव ने अपने 14 वर्षीय बेटे के मोबाइल फोन पर एक संदेश भेजा था, जिसमें उसने अपनी योजना का जिक्र किया था. इस संदेश के माध्यम से उसने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटे की हत्या के बाद आत्महत्या करने जा रहा है. जब 14 वर्षीय बेटा घबराया और संदेश पढ़ने के बाद पड़ोसियों से मदद मांगी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की और वैभव के फ्लैट में घुसने के बाद उसे जिंदा पाया. इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.


