Video: भगवा चुन्नी ओढ़ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Fifty Shades of Grey की एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
Dakota Johnson: फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फेम हॉलीवुड स्टार डकोटा जॉनसन सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन करते नजर आईं. वो अपने बॉयफ्रेंड और कोल्डप्ले बैंड के सिंगर क्रिस मार्टिन के साथ मुंबई आई हैं. उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और गायत्री जोशी भी दिखीं. सोशल मीडिया पर डकोटा के कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Dakota Johnson: हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन, जो "फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे" और मार्वल की "मैडम वेब" जैसी फिल्मों से मशहूर हो चुकी हैं, मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं. इस खास मौके पर उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी नजर आईं. डकोटा जॉनसन अपने ब्वॉयफ्रेंड और कोल्डप्ले बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन के साथ मुंबई आई हैं.
सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के दौरान डकोटा जॉनसन के साथ सोनाली बेंद्रे और "स्वदेश" फेम एक्ट्रेस गायत्री जोशी भी देखी गईं. तीनों ने भगवा रंग की चुन्नी ओढ़ रखी थी और आपस में बातचीत करती हुई मंदिर में प्रवेश किया. डकोटा को मंदिर में मुस्कुराते और भारतीय संस्कृति में पूरी तरह रचते-बसते देखा गया.
बाबुलनाथ मंदिर में भी आईं नजर
सिर्फ सिद्धिविनायक ही नहीं, डकोटा जॉनसन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्रिस मार्टिन के साथ मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन करती नजर आ रही हैं. इस दौरान डकोटा ने ब्राउन रंग का सूट और चुन्नी पहनी हुई थी. उनके पारंपरिक परिधान को देखकर फैंस ने उनकी सादगी की जमकर तारीफ की.
भगवान नंदी के कान में की प्रार्थना
एक और वायरल वीडियो में डकोटा भगवान नंदी के कान में प्रार्थना करती हुई दिखीं. इस वीडियो में उनके साथ क्रिस मार्टिन स्काई ब्लू कुर्ते में नजर आ रहे हैं. दोनों की इस पारंपरिक अंदाज में प्रार्थना करने की शैली ने भारतीय दर्शकों को खूब प्रभावित किया.
#Coldplay #ChrisMartin #DakotaJohnson
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) January 17, 2025
Dakota Johnson telling her wishes in ear of Shri Nandi Maharaj. Always nice to see Foreigners following the Indian Traditions & giving respect to the Cultural Heritage. pic.twitter.com/2Rf1S4TNiW
नेटिजन्स ने की तारीफ
डकोटा के इन वीडियोज पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे पल हमें याद दिलाते हैं कि सच्चा सम्मान सीमाओं और संस्कृतियों से परे होता है. विदेशियों को हमारी परंपराओं को मानते देखना बहुत अच्छा लगता है!"


