'जय श्री राम...', मुंबई कॉन्सर्ट में कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन का Video वायरल

Coldplay Mumbai Concert: कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने मुंबई कॉन्सर्ट में 'जय श्री राम' कहकर दर्शकों को चौंका दिया. यह खास पल तब आया जब उन्होंने एक फैन के प्लेकार्ड पर लिखा पढ़ा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसपर कई मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Coldplay Mumbai Concert: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के गायक और फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने मुंबई के म्यूजिक ऑफ स्फीयर्स कॉन्सर्ट में दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने न केवल अपने लोकप्रिय गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, बल्कि हिंदी में 'जय श्री राम' कहकर भी सभी को चौंका दिया. उनका यह पल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. यह खास पल तब आया जब क्रिस मार्टिन ने एक फैन के प्लेकार्ड पर लिखा 'जय श्री राम' पढ़ा. 

क्रिस मार्टिन का 'जय श्री राम' बोलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यह वीडियो छाया हुआ है. @MeghUpdates द्वारा एक्स पर शेयर की गई क्लिप को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

क्रिस मार्टिन ने कहा 'जय श्री राम'

कोल्डप्ले का यह कॉन्सर्ट दर्शकों के लिए बेहद खास था. क्रिस मार्टिन ने शो की शुरुआत हिंदी अभिवादन के साथ की और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जब उन्होंने 'जय श्री राम' कहा, तो दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया. कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन दर्शकों द्वारा दिखाए गए प्लेकार्ड्स पढ़ रहे थे. एक प्लेकार्ड पर 'जय श्री राम' लिखा देखकर उन्होंने उसे जोर से पढ़ा और दर्शकों से इसका मतलब भी पूछा. 

शानदार गानों और लाइट शो से मचा धमाल

इस कॉन्सर्ट में कोल्डप्ले ने अपने लोकप्रिय गानों जैसे पैराडाइज़, वीवा ला विडा, एडवेंचर ऑफ़ ए लाइफटाइम और येलो पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. आतिशबाजी और लाइट शो ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया. मुंबई के बाद कोल्डप्ले अहमदाबाद में प्रस्तुति देगा. अहमदाबाद का कॉन्सर्ट 26 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

क्रिस मार्टिन के जय श्री राम बोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्स फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम हर जगह वीडियो तबाही मचाए हुए है. एक्स पर @MeghUpdates द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो क्लिप को लोगों को बेहद पसंद किया जा रहा है. लोग इसपर कई मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कोई इसे आधार कार्ड दो," तो दूसरे ने कहा, "नेवर थॉट अ गोरा विल से जय श्री राम सो लाउड. एक और यूजर ने लिखा, उन्होंने यह खुद नहीं कहा, उन्होंने वहां किसी को जय श्री राम के पोस्टर के साथ खड़े देखा और पूछा कि इसका क्या मतलब है.

क्रिस मार्टिन ने की मुंबई की सैर

क्रिस मार्टिन अपनी गर्लफ्रेंड और हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन के साथ भारत आए. उन्होंने मुंबई में बांद्रा और श्री बाबुलनाथ मंदिर का दौरा किया. इस दौरान वे भगवान का आशीर्वाद लेते नजर आए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag