दिल्ली-NCR में इन दो दिन होगी बारिश, पड़ने वाली है सीजन से सबसे भयानक ठंड

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बारिश और घने कोहरे की संभावना है. मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को बारिश के साथ तापमान में गिरावट का अनुमान लगाया है, जिससे न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आगामी दिनों में ठंड बढ़ने के साथ घने कोहरे का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में ठंड और बारिश का असर जल्द ही देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे यह सीजन की सबसे ठंडी रातों में से एक हो सकती है.

शनिवार को घने कोहरे ने दिल्लीवासियों की दिनचर्या को बाधित कर दिया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है.

पश्चिमी विक्षोभ लाएगा बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके चलते दिल्ली और एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. यह बदलाव ठंड में अस्थायी राहत ला सकता है.

कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली में अधिकांश इलाकों में मध्यम और कुछ जगहों पर घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. रविवार सुबह भी कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है. आसमान में छिटपुट बादल छाए रह सकते हैं.

सोमवार का पूर्वानुमान

सोमवार को सुबह हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है. हालांकि, इस दिन कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है. दिन के समय आसमान साफ रहेगा, लेकिन रात को हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.

इन 2 दिन बारिश का अनुमान

22 और 23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. सुबह के वक्त कोहरा छाया रह सकता है, और आसमान में बादल दिखाई देंगे.

कैसा रहेगा मौसम?

19 से 21 जनवरी के बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान 19-20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं, 22 और 23 जनवरी को अधिकतम तापमान 17-18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag