score Card

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर आपस में बने नाबालिग प्रेमी जोड़े के संबंध...किशोरी हुई गर्भवती, कूड़े के ढेर में फेंका नवजात बच्चा

गुजरात के सूरत में नाले के पास कचरे के बीच एक नवजात बच्चा मिला है. उस पर मांस-भक्षी पक्षी मंडरा रहे थे. बच्चों के एक ग्रुप ने पक्षियों को तितर-बितर करने के लिए पत्थर फेंके और शोर मचाया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. नवजात को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुजरात के सूरत में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सूरत में नाले के पास कचरे के बीच एक नवजात बच्चा मिला है. उस पर मांस-भक्षी पक्षी मंडरा रहे थे. बच्चों के एक ग्रुप ने पक्षियों को तितर-बितर करने के लिए पत्थर फेंके और शोर मचाया. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक इस नवजात को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना 9 जनवरी को सूरत के अपेक्षानगर में सामने आई थी.

नाबालिग निकली नवजात बच्चे की मां

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस मामले में 16 साल की नाबालिग लड़की को आरोपी के तौर पर पहचान की. यही लड़की उस नवजात की मां निकली. पुलिस जोन 4 के डीसी विजय सिंह गुर्जर ने कहा, "शुरुआत में उसकी मां और भ्रूण का गर्भपात कराने वाले शख्स ने आरोपों पर साफ इनकार कर दिया. पुलिस जांच के दौरान 16 वर्षीय लड़की को न्यू सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां एक डॉक्टर ने पुष्टि की कि वह गर्भवती थी."

लड़की ने नाबालिग दोस्त से बनाया था संबंध

पुलिस अधिकारी ने कहा, ''जांच करने पर पता चला कि लड़की 16 साल की है और 3 जनवरी तक स्कूल भी गई थी. आगे पूछताछ करने पर, लड़की ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर एक 17 वर्षीय लड़के से मिली और वे दोस्त बन गए. दोनों इंस्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए. लड़का सूरत के इंडस्ट्रियल क्षेत्र पांडेसरा में एक किराए के मकान में रहता था और उनके बीच शारीरिक संबंध थे.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पता चलने पर कि लड़की गर्भवती है, लड़का पहले उत्तर प्रदेश में अपने घर और फिर मुंबई भाग गया. बताया जा रहा है कि दवा खाने के बाद लड़की का घर पर ही गर्भपात हो गया और फिर भ्रूण को नाले के पास कचरे के ढेर में फेंक दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि हमने लड़के और लड़की के डीएनए नमूने ले लिए हैं और जांच चल रही है. वहीं, लड़के को हिरासत में ले लिया गया है.

calender
19 January 2025, 08:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag