score Card

मुंबई कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने बुमराह का किया जिक्र,तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा पूरा स्टेडियम  

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बीते दिन कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट ने भारतीय प्रशंसकों के लिए बेहद खास और यादगार रहा. क्रिस मार्टिन की अगुवाई वाले इस ब्रिटिश बैंड ने अपने सुपरहिट गानों से स्टेडियम को एक म्यूजिकल फेस्टिवल में बदल दिया. लेकिन इस रात की सबसे बड़ी हाइलाइट तब बनी, जब क्रिस मार्टिन ने मंच से 'जय श्री राम' कहा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

शनिवार की रात मुंबई में संगीत प्रेमियों के लिए जादुई रही, जब ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने अपने अद्भुत परफॉर्मेंस से डीवाई पाटिल स्टेडियम को संगीत के रंग में रंग दिया. क्रिस मार्टिन के नेतृत्व वाले इस बैंड ने न केवल अपने हिट गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया, बल्कि अपनी हिंदी और अप्रत्याशित पल के साथ भारतीय प्रशंसकों के दिलों को भी जीत लिया.

कोल्डप्ले का 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स टूर' भारतीय दर्शकों के लिए यादगार बन गया. जहां 'फिक्स यू' और 'ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स' जैसे हिट गानों ने माहौल को मंत्रमुग्ध किया, वहीं क्रिस मार्टिन द्वारा 'जय श्री राम' कहने पर पूरा स्टेडियम तालियों और जयकारों से गूंज उठा.

जय श्री राम' क्यों बोले क्रिस मार्टिन?

कंसर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने दर्शकों द्वारा दिखाए गए प्लेकार्ड्स पढ़े. इसी दौरान एक प्लेकार्ड पर लिखा 'जय श्री राम' देखकर उन्होंने इसे जोर से पढ़ा. यह सुनकर दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई. मार्टिन ने तुरंत पूछा, "इसका मतलब क्या है?" उनके इस कदम ने भारतीय प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बना ली.

बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे मार्टिन और डकोटा जॉनसन

कंसर्ट से पहले, क्रिस मार्टिन और उनकी साथी अभिनेत्री डकोटा जॉनसन को मुंबई के प्रसिद्ध बाबुलनाथ मंदिर में देखा गया. पारंपरिक पोशाक में मंदिर पहुंचे इस जोड़े ने अपनी इस यात्रा से भारतीय संस्कृति के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया.

जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर सबको चौंकाया

कोल्डप्ले के परफॉर्मेंस में एक और दिलचस्प पल तब आया, जब क्रिस मार्टिन ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. स्टेज पर अपने आखिरी गानों में से एक के दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "हमें शो खत्म करना होगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्टेज आकर खेलना चाहते हैं." उन्होंने आगे कहा, "वह (बुमराह) कहते हैं कि अब मुझे गेंदबाजी करनी होगी." क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह पल बेहद खास रहा और पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.  

बुमराह की हालिया सफलता का जिक्र

क्रिस मार्टिन ने बुमराह की तारीफ करते हुए उनके क्रिकेट कौशल का जिक्र किया. बता दें कि बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट लिए और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए.

मुंबई में अगला कंसर्ट 21 जनवरी को

कोल्डप्ले का अगला कंसर्ट 21 जनवरी को मुंबई में ही होने वाला है. बुकमायशो लाइव द्वारा आयोजित 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स टूर' का यह भारतीय चरण संगीत प्रेमियों के लिए अनमोल अनुभव साबित हो रहा है.

calender
19 January 2025, 09:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag