Bollywood: Saif पर हमले के बाद Kareena ने बदला अपना घर! बच्चों संग शिफ्ट हुईं नई जगह

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना कपूर ने अपने बच्चों तैमूर और जेह को लेकर घर बदलने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. इन खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था. एक्ट्रेस ने हाल ही में इस मुद्दे पर खुलासा करते हुए बताया कि इस स्थिति ने उनके परिवार को किस तरह प्रभावित किया है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हाल ही में एक जानलेवा हमला हुआ. गुरुवार को हुई इस घटना में एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया और सैफ पर हमला कर दिया. इस दौरान सैफ घायल हो गए और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उनकी हालत अब स्थिर है.

करीना ने बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाया कदम

आपको बता दें कि हमले के बाद सैफ की पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने बच्चों तैमूर और जेह की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया. उन्होंने खुलासा किया कि इस घटना के बाद वह अपने दोनों बेटों को लेकर अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर पर रहने चली गईं. करीना ने बताया, ''हमले के बाद मैं बेहद डर गई थी, इसलिए करिश्मा मुझे और बच्चों को अपने साथ ले गईं.''

घटना के दौरान करीना का रिएक्शन

वहीं आपको बता दें कि करीना ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हमले के दौरान उन्होंने अपने बच्चों और घरेलू स्टाफ को घर के 12वें फ्लोर पर भेज दिया था. उन्होंने यह भी बताया कि हमलावर ने सैफ पर बार-बार वार करने की कोशिश की, लेकिन घर से कुछ भी चोरी नहीं हुआ.

लीलावती अस्पताल पहुंचे सेलेब्स

बताते चले कि सैफ अली खान की हालत का जायजा लेने के लिए करीना कपूर, सारा अली खान, सोहा अली खान, कुणाल खेमू और फिल्म निर्माता दिनेश विजान समेत कई करीबी लोग लीलावती अस्पताल पहुंचे. परिवार और दोस्तों ने सैफ के जल्द ठीक होने की कामना की.

आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में रविवार को मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया था. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag