एक गलती ने बर्बाद किया इस एक्ट्रेस का पूरा करियर, हिट फिल्में देने के बाद भी हुईं बॉलीवुड से बाहर
Bollywood: मोनिका बेदी, जिनका जन्म 18 जनवरी 1975 को पंजाब के होशियारपुर जिले के चब्बेवाल में हुआ था, आज 50 साल की हो गई हैं. एक साधारण पंजाबी परिवार से आईं मोनिका ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य पढ़ा और 90 के दशक में फिल्मों में कदम रखा. हालांकि, उनका करियर और निजी जीवन विवादों और चुनौतियों से भरा रहा.

Bollywood Controversies: मोनिका बेदी, जिनका जन्म 18 जनवरी 1975 को पंजाब के होशियारपुर जिले के चब्बेवाल में हुआ था, आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली मोनिका ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य में पढ़ाई की थी. उनका करियर और निजी जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है.
फिल्मी करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि मोनिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में तेलुगु फिल्म ताजमहल से की. इसके बाद वह फिल्म शिवाय में नजर आईं. उन्होंने उसी साल बॉलीवुड में सुरक्षा फिल्म से डेब्यू किया. इसके बाद जोड़ी नंबर वन, आशिक मस्ताने, खिलौना, एक फूल तीन कांटे जैसी फिल्मों में काम किया. मोनिका ने संजय दत्त, सलमान खान और गोविंदा जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की.
करण अर्जुन में रोल गंवाने का अफसोस
वहीं आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में मोनिका ने खुलासा किया कि उन्हें करण अर्जुन में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका ऑफर हुई थी. राकेश रोशन ने सुभाष घई की पार्टी में उनसे मुलाकात की थी. लेकिन मोनिका ने उनकी पहचान नहीं की और उनकी पेशकश को गंभीरता से नहीं लिया. यह रोल बाद में ममता कुलकर्णी को मिला और फिल्म बड़ी हिट साबित हुई.
अबू सलेम से जुड़ा विवाद
बताते चले कि मोनिका का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से जुड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबू सलेम ने पहली बार 1998 में मोनिका को दुबई में एक स्टेज शो के लिए बुलाया. खुद को बिजनेसमैन बताने वाले सलेम के प्रति मोनिका का झुकाव बढ़ने लगा. लेकिन उनके इस संबंध ने उनका करियर पूरी तरह बर्बाद कर दिया.
जेल में बिताया वक्त
इसके अलावा आपको बता दें कि 2005 में, मोनिका और अबू सलेम को फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार किया गया. मोनिका ने भोपाल सेंट्रल जेल में 2006 से 2007 तक वक्त बिताया. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने फिर से करियर शुरू करने की कोशिश की लेकिन असफल रहीं.


