उत्तर भारत में बर्फबारी-कोहरे से ठिठुरे लोग, दिल्ली में ट्रेन सेवाएं प्रभावित; IMD का अलर्ट जारी
Weather Update: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने हाल बेहाल कर दिया है. कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. IMD के अनुसार रविवार को दिल्ली में आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, साथ ही सुबह के समय स्मॉग, अधिकांश स्थानों पर मध्यम मौसम रहेगा.

Weather Update Today: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का प्रकोप जारी है. कोहरे की वजह से शनिवार को दिल्ली में 47 ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा. हालांकि, दिन में खिली धूप के चलते ठंड से कुछ राहत महसूस की गई और तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दो दिनों तक कोहरे का असर बने रहने का अनुमान लगाया है.
घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
आपको बता दें कि आईएमडी की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय के मुताबिक, शनिवार सुबह पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. रविवार को भी इन राज्यों में कोहरा बने रहने का अनुमान है. प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में भी 20 जनवरी तक घने कोहरे का असर जारी रहेगा.
वहीं आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने जानकारी दी कि कोहरे के कारण शनिवार सुबह 6 बजे तक ट्रेनों के संचालन में बाधा रही. हालांकि, बाद में स्थिति सामान्य हो गई. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 22 और 23 जनवरी को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी और कोहरा धीरे-धीरे छटने लगेगा.
हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, किन्नौर और कुल्लू समेत ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी हुई. शनिवार को रोहतांग दर्रा और आसपास की चोटियों पर रुक-रुककर बर्फ के फाहे गिरते रहे. अटल टनल रोहतांग को चार-पहिया वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन छोटे वाहनों और बसों की आवाजाही पर अभी रोक है. वहीं लाहौल में 129 सड़कें और कुल्लू में 10 सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में तापमान में वृद्धि
जम्मू-कश्मीर में तापमान में हल्की वृद्धि देखी गई. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि श्रीनगर में यह 0.9 डिग्री रहा. वहीं, राजस्थान में कोहरा कम होने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिली है.
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मौसम खुला
इसके अलावा आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में दिन के समय धूप खिलने से ठंड में कमी आई. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. नारनौल हरियाणा का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया.


