score Card

सैफ पर हमला करने वाला शख्स निकला 'बांग्लादेशी' नागरिक, 6 महीने पहले आया था मुंबई

Bollywood: सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं पुलिस के मुताबिक वह चोरी और डकैती के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था. पुलिस ने यह भी कहा कि शक है कि वह 'बांग्लादेश' से आया है. उसने यह नहीं बताया कि उसने सैफ के घर में चोरी क्यों की थी.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Saif Ali Khan attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस ने हमलावर की पहचान बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद अलीयान उर्फ विजय दास के रूप में की है. उसे ठाणे के लेबर कैंप इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां वह एक पब में काम करता था. आरोपी ने पुलिस के सामने यह कबूल किया कि उसने सैफ अली खान पर हमला किया था.

फर्जी भारतीय पहचान पत्र का उपयोग

आपको बता दें कि पुलिस को संदेह है कि आरोपी एक बांग्लादेशी अप्रवासी है, जो फर्जी भारतीय पहचान पत्र का इस्तेमाल कर रहा था. हालांकि, उसने पुलिस से कहा कि वह पश्चिम बंगाल का निवासी है. मुंबई पुलिस ने आरोपी की सही पहचान की जांच शुरू कर दी है और उसकी कई पहचान भी सामने आई हैं, जिनमें विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास शामिल हैं.

सैफ अली खान पर हमला

वहीं आपको बता दें कि आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया. इस हमले के दौरान सैफ की रीढ़ की हड्डी से टूटे चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा डॉक्टरों ने निकाला. पुलिस ने बांद्रा के सैफ के घर से चाकू का एक टुकड़ा भी बरामद किया है.

पुलिस की कार्रवाई और अन्य संदिग्धों की पहचान

इसके अलावा आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि, उसकी संलिप्तता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस ने आरोपी की तस्वीर भी साझा की थी, जिसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया था.

calender
19 January 2025, 09:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag