बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, लेकिन तेजस्वी ने क्यों साधी चुप्पी?
Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राहुल गांधी पटना पहुंचे जहां उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया, जिसके बाद वे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे.

Rahul Gandhi On INDIA Bloc: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के तहत चुनाव लड़ेगी. यह बयान ऐसे समय आया है जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित था.
भाजपा-आरएसएस को हराने की अपील
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में भाजपा और आरएसएस को बिहार से हटाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा, ''बिहार में भाजपा और आरएसएस को हराना होगा. हम इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर उन्हें हराएंगे.'' उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''आप कांग्रेस के शेर और बाघ हैं. चुनाव के लिए तैयार हो जाइए.''
तेजस्वी यादव की चुप्पी
वहीं आपको बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान पर तेजस्वी यादव की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. शनिवार को राजद की कार्यकारिणी बैठक में तेजस्वी यादव को बड़े फैसले लेने और पार्टी के नाम या चुनाव चिन्ह बदलने का अधिकार दिया गया. यह संशोधन राज्य परिषद की आगामी बैठक में पेश किया जाएगा.
लालू यादव से मुलाकात
राहुल गांधी ने लालू यादव के पटना स्थित आवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा प्रणाली पूरी तरह से विफल हो चुकी है. उन्होंने कहा, ''बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. महंगाई चरम पर है और गरीब वर्ग को दबाया जा रहा है.''
BPSC अभ्यर्थियों से मिले राहुल गांधी
बताते चले कि राहुल गांधी ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से भी मुलाकात की. उन्होंने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने का आश्वासन दिया.
नीतीश कुमार सरकार पर हमला
इसके अलावा आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''बिहार में शिक्षा व्यवस्था बिक चुकी है. यहां के युवाओं को रोजगार के अवसरों से वंचित किया जा रहा है.'' उन्होंने सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर फोकस करने की बात कही.


