Viral: पाकिस्तान में दिखी प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल, PHOTOS देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Post: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोन्या हुसैन ने इंस्टाग्राम पर अपने हालिया फोटोशूट की कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिस पर प्रशंसकों ने टिप्पणी की कि वह प्रियंका चोपड़ा की तरह दिख रही हैं. तस्वीरों में सोन्या हुसैन ने सफेद और काले रंग का पोल्का डॉटेड टॉप और काली स्कर्ट पहनी हुई थी.

Social Media Viral Post: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोन्या हुसैन का हालिया फोटोशूट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. सोन्या ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए. कई लोगों का कहना है कि सोन्या की शक्ल प्रियंका चोपड़ा से काफी मिलती-जुलती है. बता दें कि तस्वीरों में सोन्या ने सफेद और काले रंग का पोल्का-डॉटेड टॉप और काली स्कर्ट पहनी हुई है. अलग-अलग सनग्लास पहनकर कैमरे के लिए दिए गए उनके पोज़ ने फैंस का ध्यान खींचा. एक फोटो में उन्होंने पिंक ड्रेस पहनकर साइड पोज़ दिया है, जिसमें उनकी मुस्कान प्रियंका चोपड़ा की याद दिला रही है.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक फैन ने लिखा, ''पाकिस्तानी प्रियंका चोपड़ा.'' दूसरे यूजर ने कहा, ''प्रियंका चोपड़ा बनने की कोशिश कर रही हो.'' वहीं, एक अन्य ने लिखा, ''वाह, आप बिल्कुल तेजस्वी लग रही हो.''
फैंस का रिएक्शन
बताते चले कि पोस्ट पर पाकिस्तानी सेलेब्स आयशा उमर और एरिज फातिमा ने दिल की आंखों वाली इमोजी पोस्ट की. एक यूजर ने कहा, ''आप सच्ची और विनम्र हस्ती हैं, हमें आप जैसी और महिलाओं की जरूरत है.'' दूसरे ने लिखा, ''बस कमाल की लग रही हो.''
कौन हैं सोन्या हुसैन?
वहीं आपको बता दें कि सोन्या हुसैन ने 2011 में टेलीविजन सीरीज़ 'दारीचा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट सीरीज में काम किया, जैसे 'मुझे संदल कर दो' (2012), 'मैं हारी पिया' (2013), 'शिकवा' (2014), और 'मरासिम' (2014)। उनकी हालिया सीरीज़ 'तिनके का सहारा' (2022) और फिल्म 'टिच बटन' (2022) ने भी खूब तारीफें बटोरीं.
प्रियंका की हमशक्ल या उनकी अपनी पहचान?
इसके अलावा आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सोन्या को भले ही प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल कहा जा रहा हो, लेकिन सोन्या ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनके फैंस का मानना है कि वह अपने दम पर एक सशक्त और प्रेरणादायक महिला हैं.


