score Card

दो दिवसीय सऊदी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, रणनीतिक साझेदारी होगी मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर जाएंगे. यह दौरा व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग और IMEEC जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा. भारत-सऊदी अरब के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से यह यात्रा होगी. यह पीएम मोदी का तीसरा सऊदी दौरा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर जाने वाले हैं. यह दौरा सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर हो रहा है. पीएम मोदी का यह तीसरा सऊदी दौरा होगा. इससे पहले वे 2016 और 2019 में सऊदी अरब जा चुके हैं. इस दौरे से पहले पीएम मोदी श्रीलंका की यात्रा भी कर चुके हैं.

किन मुद्दों पर होगी बात?

भारत-सऊदी अरब व्यापारिक रिश्ते

  • भारत, सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.
  • 2023-24 में दोनों देशों के बीच व्यापार करीब 42.98 बिलियन डॉलर का रहा.
  • भारत से सऊदी को निर्यात: 11.56 बिलियन डॉलर
  • सऊदी से भारत को आयात: 31.42 बिलियन डॉलर
  • भारतीय कंपनियों ने सऊदी अरब में करीब 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है (अगस्त 2023 तक).

रिश्तों की शुरुआत और विकास

भारत और सऊदी अरब के राजनयिक संबंध 1947 में शुरू हुए थे. साल 2010 में दोनों देशों के रिश्ते "रणनीतिक साझेदारी" में बदल गए.

पिछले 10 वर्षों में दोनों देशों के संबंध और मजबूत हुए हैं. पीएम मोदी की यह यात्रा कई अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, खासकर स्मार्ट सिटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में.

गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अगले महीने सऊदी अरब की यात्रा पर आने वाले हैं, ऐसे में मोदी का यह दौरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अहम माना जा रहा है.

calender
19 April 2025, 03:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag