score Card

पीएम मोदी लाल किले से 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का करेंगे नेतृत्व, प्रदर्शित करेंगे 'नए भारत' का विजन

देश 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

79th Independence Day: देश 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस वर्ष का मुख्य विषय 'नया भारत' है, जो 2047 तक विकसित, सुरक्षित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की दिशा में देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

लाल किले पर मुख्य आयोजन

प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे. इसके बाद वे थलसेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के 96 जवानों द्वारा दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे, जिसका संचालन इस बार भारतीय वायुसेना कर रही है.

प्रधानमंत्री मोदी प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, जहां फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा उनकी सहायता से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी. इसी समय 1721 फील्ड बैटरी स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी देगी. पहली बार, 11 अग्निवीर वायु संगीतकार राष्ट्रगान में वायुसेना बैंड के साथ शामिल होंगे. साथ ही, दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर पुष्पवर्षा करेंगे. एक तिरंगा और दूसरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का झंडा लेकर.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सम्मान

इस साल के समारोह में आतंकवाद-विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भी सलामी दी जाएगी. इसका लोगो लाल किले के ज्ञानपथ, निमंत्रण पत्रों और पुष्प सज्जा में शामिल होगा, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारत के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है.

‘नया भारत’ की झलक

ज्ञानपथ पर 2,500 एनसीसी कैडेट और ‘मेरा भारत’ स्वयंसेवक ‘नया भारत’ लोगो बनाएंगे और प्रधानमंत्री के भाषण के बाद राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे.

विशेष आमंत्रित और सांस्कृतिक विविधता

इस कार्यक्रम में लगभग 5,000 विशेष अतिथि शामिल होंगे, जिनमें अंतरराष्ट्रीय खेल विजेता, खेलो इंडिया पैरा खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, उत्कृष्ट किसान, उद्यमी, योजनाओं के लाभार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता, रक्षा नवप्रवर्तक और आदिवासी बच्चे शामिल हैं. भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए विभिन्न राज्यों से पारंपरिक वेशभूषा में 1,500 लोग उपस्थित रहेंगे.

सुविधाएं और सार्वजनिक भागीदारी

आगंतुकों की सुविधा के लिए 12 स्थानों पर 25 क्लोकरूम, मेट्रो स्टेशनों पर व्हीलचेयर सहायता, 190 स्वयंसेवक, अतिरिक्त पार्किंग और 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू होंगी. समारोह से पहले ‘ज्ञानपथ डिजाइन’, निबंध, चित्रकला, रील निर्माण और ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनके लगभग 1,000 विजेताओं को समारोह में आमंत्रित किया गया है.

देशभर में देशभक्ति का माहौल

पहली बार, सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक बल, अर्धसैनिक बल और रेलवे सुरक्षा बल के बैंड 15 अगस्त की शाम 140 से अधिक स्थानों पर देशभक्ति धुनें बजाएंगे. इस बार का स्वतंत्रता दिवस परंपरा, आधुनिकता और राष्ट्रीय गौरव का संगम बनकर एक नए, साहसिक और समावेशी भारत की तस्वीर पेश करेगा.

calender
14 August 2025, 07:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag